मप्र बनेगा इंडस्ट्री का पावरहाउस: फेड एक्सपो का सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश उद्योगों के लिए पसंदीदा राज्य बन रहा है। फेड एक्सपो जैसे आयोजन स्थानीय उद्योगों, स्टार्ट-अप्स और निवेशकों को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंच से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने, एमएसएमई सेक्टर को अधिकतम सुविधाएँ देने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
तीन दिवसीय फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ
डॉ. यादव ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्रदर्शनी हॉल में फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फेड एक्सपो–2025 का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। यह एक्सपो 23 नवंबर तक चलेगा। इसमें देश–विदेश से उद्योग और एक्सपोर्ट सेक्टर से जुड़े उद्यमियों, निवेशकों और संस्थानों ने भागीदारी की है। रूस, ओमान और ताइवान से आए प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुए हैं।
औद्योगिक निवेश के लिए बड़ा अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत वैश्विक स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है। मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए 5000 एकड़ भूमि उद्योगपतियों और निवेशकों को आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि जीआईएस और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों पर ठोस कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें से 6 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर जमीनी स्तर पर काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली औद्योगिक इकाइयों के सामूहिक भूमिपूजन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को आमंत्रित किया गया है।
हैदराबाद में डॉ. यादव ने उद्योगपतियों से संवाद किया
हैदराबाद। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को द लीला, हैदराबाद में आयोजित मध्यप्रदेश के उच्च स्तरीय संवाद सत्र में उद्योगपतियों से प्रत्यक्ष संवाद किया। सत्र में प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों, नीतिगत सुधारों और निवेश–अनुकूल माहौल की जानकारी निवेशकों के साथ साझा की गई। डॉ. यादव ने उद्योग प्रतिनिधियों को प्रदेश में विकसित औद्योगिक पार्कों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम प्रोत्साहन, जुड़ाव और निवेश प्रक्रियाओं की सहजता से अवगत कराया। सत्र में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी किया गया। उद्योगपतियों ने प्रदेश के विकसित औद्योगिक क्षेत्रों, आधुनिक अवसंरचना और विभिन्न सेक्टरों की वास्तविक संभावनाओं को समझा।
विदेशी सहयोग और ट्विन–सिटी पहल
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और रूस सदियों से मजबूत मित्र रहे हैं। दोनों देशों के बीच औद्योगिक, ऑटोमोबाइल, कृषि और अधोसंरचना सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि भोपाल को रूस के सांस्कृतिक शहर स्मोलेन्स्क के साथ ट्विन सिटी बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है। उन्होंने विदेशी प्रतिनिधियों को आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश की यात्रा में सहभागी बनने का आमंत्रण दिया।
ईपिक प्रोजेक्ट का विमोचन
मुख्यमंत्री ने ईपिक प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया, जिसके माध्यम से स्व–सहायता समूह, शैक्षणिक संस्थान, ग्राम पंचायतें तथा शासकीय कार्यालय एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिए जाएंगे। प्रदेश में 1000 इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जहाँ विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्ट-अप्स को आवश्यक संसाधन और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
