Viral Video: MP में अवैध वसूली, पुलिस ने वाहन चालक से कहा- 'गाड़ी के कागजात तो पूरे लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ चाहिए

MP में अवैध वसूली, पुलिस ने वाहन चालक से कहा- गाड़ी के कागजात तो पूरे लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ चाहिए
X

MP Illegal Recovery Viral Video : भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिस के दो अधिकारी वाहन चालक से पैसे की मांग करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि वाहन चालक यह दावा करते हुए सुनाई दे रहा है कि, गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे है। यह वीडियो जबलपुर के पास की बताई जा रही है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, 20 मई को मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड एक बस उत्तर प्रदेश से बारात लेकर मध्यप्रदेश लौट रही थी। इसी दौरान जबलपुर के पास बस को रोका गया और वाहन चालाक से तीन से चार हजार रुपए मांगे गए। जब वाहन चालाक ने पैसे मांगने का कारण पूछा तो पुलिस

वीडियो में वाहन चालक से पूछा गया, आप कहां जा रहे हैं, वाहन चालाक ने कहा कि, भोपाल की ओर जा रहे हैं और बस में बाराती हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने बोला कि, अगर आप सीएफ बनवाओगे तो तीन से चार हजार रुपए में बनेगा और हमारे यहां की एंट्री है 1500 रुपए। 70 किलोमीटर आगे आपको भोपाल आरटीओं मिलेगा, वो आपको जाने देंगे। यहां से जो आपको पर्ची मिलेगी उसे वहां दिखा देना तो वो पैसे नहीं लेंगे।

एमपी की गाड़ी हैं फिर भी हर जगह एंट्री देते फिरे...

इसके बाद वाहन चालक ने जब पूछा कि, क्या मेरी गाड़ी के पेपर कम्प्लीट नहीं हैं तो पुलिस कहा कि, नहीं... गाड़ी के पेपर तो पूरे हैं लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ होता है। इसके बाद वाहन चालक ने कहा, यूपी से लगभग 700 किलोमीटर दूरी तय करके आया हूँ लेकिन मुझे किसी ने नहीं रोका, जबकि मध्य प्रदेश में मेरी गाड़ी को तीन बार रोका गया। एमपी की गाड़ी हैं उसके बाद भी जगह- जगह एंट्री देते फिरे...।

मेरे पेपर पूरे हैं मैं एक रुपया भी नहीं दूंगा..

इसके बाद पुलिस अधिकारी वाहन चालक को समझाते रहे कि, पर्ची देंगे, ऑनलाइन चालान आ जायेगा, फ़ोन पे कर दो कैश नहीं हो तो लेकिन चालक ने पैसे देने से साफ़ मना कर दिया। चालाक ने आगे कहा कि, मेरे पेपर पूरे हैं मैं एक रुपया भी नहीं दूंगा।

यह ड्राईवर तो इस अवैध वसूली से बच गया लेकिन ऐसे न जाने कितने ही लोग पुलिस के नेतृत्व में चलाई जा रही इस अवैध वसूली का शिकार होते होंगे। वाहन चालाक ने वीडियो के अंत में यह भी कहा कि, बिहार से लेकर यूपी तक कहीं इस तरीके से पैसे नहीं मांगे जा रहे हैं लेकिन यहां की पुलिस नागरिकों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।

यहाँ देखिये वायरल वीडियो

Tags

Next Story