मप्र हाई कोर्ट को 10 नए जज मिलेंगे: सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की अनुसंशा, ग्वालियर के अजय निरंकारी,शिवपुरी के प्रदीप मित्तल बनेंगे जज…

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को 10 नए जज मिल सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने आज मप्र हाईकोर्ट के लिए प्रस्तावित 13 नामों के पैनल में से दस नाम को अपनी हरीझंडी दे दी है।अब केंद्र सरकार अपने स्तर से कोलेजियम की इन सिफारिसों का परीक्षण कर नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति को अपनी मंजूरी प्रदान करेगी।
मध्य प्रदेश से पिछले दिनों कुल 13 नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजी गई थी। इनमें सीनियर अधिवक्ता एवं निचली अदालतों के जज शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के लिए जिन दस नामों को कोलेजियम की हरीझंडी मिली है उनमें ग्वालियर के वरिष्ठ वकील अजय निरंकारी, इंदौर के आनन्द सिंह बहरावत, जबलपुर के पुष्पेंद्र यादव, जय कुमार पिल्लई, इंदौर के हिमांशु जोशी शामिल हैँ।
जिला अदालतों से जिन नामों को कोलेजियम की हरी झंडी मिली है उनमें शिवपुरी निवासी प्रदीप मित्तल के अलावा भगवती प्रसाद शर्मा प्रधान जिला जज, विजिलेंस विंग ग्वालियर, राजेश कुमार गुप्ता प्रधान जिला जज उज्जैन,आलोक अवस्थी प्रधान जिला जज जबलपुर ,रत्नेश चन्द्र बिसेन प्रधान जिला जज कटनी शामिल हैं। प्रदीप मित्तल वर्तमान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में सदस्य सचिव के पद पर पदस्थ हैं।
कोलेजियम ने ग्वालियर की वरिष्ठ वकील निधि पाटनकर के अलावा अमित लाहोटी एवं जबलपुर के मणिकांत शर्मा के नाम अभी रोक लिए हैं। मप्र हाईकोर्ट में कुल 53 जजों के पद स्वीकृत हैं जिनमे से 33 पद ही भरे हुए हैं।
