25 जनवरी से आमजन के लिए खुलेगा लोकभवन, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी पार्किंग

भोपाल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम नागरिकों को लोकभवन देखने का अवसर मिलेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देशानुसार 25 जनवरी से लोकभवन आमजनों के लिए खोला जा रहा है। राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने बताया कि लोकभवन 25 जनवरी और 27 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। वहीं 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के दिन, भ्रमण का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है।
लोकभवन भ्रमण के लिए आने वाले नागरिक अपने वाहन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में पार्क कर सकेंगे। प्रवेश लोकभवन के गेट क्रमांक-1 से होगा, जबकि निकास गेट क्रमांक-4 से निर्धारित किया गया है।भ्रमण के दौरान आमजन लोकभवन की ऐतिहासिकता, वास्तु, सजावट और विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘वीबी-जी रामजी योजना’ और ‘वंदे भारत’ थीम पर आधारित विशेष आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
डॉ. कोठारी ने बताया कि तीनों दिन केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सांस्कृतिक दलों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी, जिससे नागरिकों को गणतंत्र दिवस के उत्सव का समग्र अनुभव मिलेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकभवन को आमजन के लिए खोलने का यह निर्णय नागरिकों को शासन की कार्यप्रणाली, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय योजनाओं से जोड़ने का अवसर देगा। निर्धारित तिथियों और समय के अनुसार नागरिक लोकभवन का भ्रमण कर सकेंगे।
