MP News: कटनी के ख्याति मिश्रा मामले में CM मोहन यादव का एक्शन - दो जिले के SP, आईजी समेत डीआईजी चंबल रेंज पर गिरी गाज

मध्यप्रदेश। पुलिस की छवि खराब करने वाले फील्ड के कई अधिकारियों पर सीएम मोहन यादव ने सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो जिलों के SP, आईजी समेत डीआईजी चंबल रेंज को हटाने के दिए निर्देश दिए हैं। सीएम का यह एक्शन सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति को तहसीलदार हैं उनके हंगामे और वायरल हुए वीडियो के बाद आया है।
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर कहा - "कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है। इस कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये हैं।"
दरअसल, कटनी के महिला थाने में बीते दिनों हंगामा हुआ था। मामला सीएसपी ख्याति मिश्रा के कटनी से मैहर के अमरपाटन में SDOP के रुप में ट्रांसफर होने के बाद शुरू हुआ था। सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति का नाम शैलेन्द्र शर्मा है। वे दमोह के घटेरा में तहसीलदार के रूप में पदस्थ हैं। तबादले के बाद वे अपने परिजनों के साथ बंगले में सामान लेने गए थे।
शैलेन्द्र शर्मा का आरोप है कि, सरकारी आवास पर पहुंचने पर महिला थाना पुलिस आई और जबरन उन्हें वहां से भगा दिया। आरोप यह भी लगाया गया कि, पुलिस ने ख्याति मिश्रा के बेटे और परिजनों के साथ बदसलूकी और मारपीट की। ख्याति मिश्रा के बेटे ने भी मीडिया के सामने आकर पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए थे। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति शैलेन्द्र शर्मा ने यहां तक कहा कि, एसपी अभिजीत रंजन लंबे समय से उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि, उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले को कवर करने गए मीडिया कर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई थी। शैलेन्द्र शर्मा ने इस मामले की लिखित शिकायत की थी। इस मामले में अब मुख्यमंत्री ने खुद संज्ञान लिया है।
