Nursing Student Murder: नर्सिंग छात्रा हत्या मामले पर जीतू पटवारी का तंज, कहा- MP से उड़ गई कानून-व्यवस्था की चिड़िया

Nursing Student Murder in Narsinghpur District Hospital : भोपाल। नरसिंहपुर जिला अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, अब मध्य प्रदेश से कानून व्यवस्था नाम की चिड़िया उड़ चुकी है।
क्या बोले जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने शनिवार सुबह नरसिंहपुर हत्या मामले को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने अधिकार एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर कर कहा कि, अब नरसिंहपुर जिला अस्पताल में एक युवक ने नर्सिंग छात्रा की हत्या कर दी! वह जब ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी, तभी युवक ने उसे पीटा, फिर चाकू से कई वार कर दिए! मुख्यमंत्री जी को कैसे समझाएं कि कानून-व्यवस्था नाम की चिड़ियां उड़ चुकी है! उसे खोजिए, यदि मिल जाए, तो समझाइए! बताइए कि उसकी (कानून-व्यवस्था नाम की चिड़ियां) बहुत जरूरत है!
ये है पूरा मामला
दरअसल, सांकल रोड, पटेल वार्ड गली निवासी हीरालाल चौधरी की इकलौती बेटी संध्या चौधरी (18) शुक्रवार दोपहर 2 बजे नरसिंहपुर जिला अस्पताल में नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए पहुंची थी। दोपहर करीब 3 बजे इमरजेंसी वार्ड के बाहर काली शर्ट पहने अभिषेक कोष्ठी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी नर्सिंग ऑफिसर नलिन ने बताया कि आरोपी ने पहले संध्या को पीटा और फिर चाकू से उसका गला रेत दिया। नलिन ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन अभिषेक ने उन्हें धमकी दी और कहा, "बाहर मत बोलो, नहीं तो तुम्हें भी मार दूंगा।" वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजन दोपहर 3:30 बजे अस्पताल पहुंचे। संध्या का शव कवर्ड अवस्था में था, जिसे माता-पिता के आने के बाद खोला गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
परिजनों ने किया चक्काजाम
संध्या के परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार करने और फांसी देने की मांग को लेकर शुक्रवार शाम 5 बजे से चक्काजाम शुरू किया। यह जाम रात 7:30 बजे तक चला। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन कुछ देर के लिए माने, लेकिन 10 मिनट बाद फिर से जाम लगा दिया।
उनकी मांग थी कि जब तक वे आरोपी को देख नहीं लेते, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। परिजनों ने आरोपी के घर को गिराने और अस्पताल चौकी के पुलिसकर्मियों व इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर को हटाने की मांग भी की। उनका आरोप था कि हमले के दौरान डॉक्टर ने वार्ड का गेट बंद कर लिया था।
शनिवार को पोस्टमॉर्टम के दौरान परिजनों ने फिर चक्काजाम किया। एसडीएम मणींद्र कुमार सिंह और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया, जिसके बाद वे शव लेकर घर गए। वहीँ पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल ने संध्या के परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से भी 50,000 रुपये की मदद दी जा रही है।
पुलिस बोली लव ट्रायंगल से जुड़ा हो सकता है मामला
एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि अभिषेक कोष्ठी को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी और संध्या की सोशल मीडिया के जरिए जान-पहचान थी। हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार, यह एक प्रेम त्रिकोण (लव ट्रायंगल) से जुड़ा हो सकता है। पुलिस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कोशिश करेगी ताकि आरोपी को अधिकतम सजा मिल सके।
डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि संध्या 12वीं कक्षा की छात्रा थी और जिला अस्पताल में नर्सिंग ट्रेनिंग ले रही थी। उनके पिता सब्जी बेचते हैं, और वह उनकी इकलौती बेटी थी। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की जाएगी, और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
