जीतू पटवारी का बड़ा बयान: लाड़ली बहनों के 1800 रुपए चोरी कर रही मोहन सरकार, अब कांग्रेस करेगी अदालत का रुख

जीतू पटवारी
भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डॉ. मोहन यादव सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। जीतू पटवारी का कहना है कि, लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को 3000 रुपए महीना न देकर सरकार हर महीने उनके 1800 रुपए चोरी कर रही है। जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि, सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ कोंग्रस अदालत का दरवाजा खटखाएगी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ सुनिश्चित करने के लिए वे अदालत का रुख करेंगे। उन्होंने कहा, " मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को लाभ बढ़ाकर 3,000 रुपये किया जाएगा। 20 लाख बहनों के नाम इस योजना से हटा दिए गए। अगस्त 2023 से पंजीकरण बंद कर दिया गया है। नई 25-30 लाख बहनें लाभ पाने के लिए तैयार हैं।"
जीतू पटवारी ने यह आरोप भी लगाया कि, 'सरकार जनकल्याणकारी योजना के लिए 65,000 करोड़ रुपये ले सकती है लेकिन बहनों को केवल 15,000 करोड़ दे रही है।' उन्होने बताया कि, कांग्रेस ने लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ सुनिश्चित करने के लिए अदालत जाने का फैसला किया है।"
भाजपा कर्मचारी विरोधी रही है। एसटी एससी के बैकलॉग पद नहीं भरे गए। असल सवाल यह है कि प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा इतने दिन लंबित क्यों रहा? कई संस्थानों में कार्यकारी प्राचार्य हैं। यहां कोई रेगुलर प्राचार्य ही नहीं है। प्रमोशन में आरक्षण में ये वाहवाही लेना चाहते हैं लेकिन यह मामला इतने सालों तक रुका रहा इसका दोष भी सरकार का ही है।
