जल गंगा संवर्धन अभियान: सीएम मोहन यादव ने भोपाल की शीतलदास बगिया घाट पर स्वच्छता श्रमदान में दी सहभागिता

सीएम मोहन यादव ने भोपाल की शीतलदास बगिया घाट पर स्वच्छता श्रमदान में दी सहभागिता
X

भोपाल, मध्यप्रदेश। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भोपाल की शीतलदास बगिया घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां सीएम मोहन यादव के साथ - साथ सांसद अलोक शर्मा और महापौर मालती राय भी श्रमदान के लिए पहुंची।

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि, जल के बिना असंभव है कल, जलस्रोतों के संरक्षण का लें संकल्प...जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज भोपाल में शीतलदास की बगिया घाट पर स्वच्छता हेतु श्रमदान में सहभागिता की। साथ ही सफाई मित्रों को सम्मानित कर उनके सेवा भाव को नमन किया।

सीएम मोहन यादव ने कहा - 'नदी, कुओं, बावड़ियों एवं अन्य जलस्रोतों का संरक्षण हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है। जनसहयोग से प्राकृतिक जलस्रोतों को सुरक्षित तथा पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं। हमारी सरकार जल गंगा संवर्धन अभियान को जनांदोलन बनाकर जल स्रोतों के संरक्षण, स्वच्छता और उनके पुनर्जीवन के लिए संकल्पित है।'

'जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भोपाल नगर निगम के अंतर्गत 22 बावड़ी को संरक्षित करने का फैसला किया गया। इन्हीं में से एक बावड़ी यह है। मैंने इसका निरिक्षण किया है। विरासत से विकास की ओर जो पीएम की संकल्पना है, इसके जरिए वो संकल्पना साकार की जाएगी।'

Tags

Next Story