जबलपुर: सड़क के बीचो-बीच बने नाले ने खोली दावों की पोल, बच्चों समेत महिला की जान पर बन आई

Jabalpur Auto Viral Video
X

Jabalpur Auto Viral Video

मध्यप्रदेश। लगातार हो रही बारिश शहरों में सड़क और ड्रेनेज व्यवस्था की बदहाली के राज खोल रही है। भोपाल, ग्वालियर और सीहोर के बाद अब ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। यहां एक ऑटो सड़क के बीचो-बीच बने नाले के अंदर पलट गया। जिस समय ऑटो पलटा उसमें एक महिला और दो बच्चे बैठे थे।

मामला जबलपुर के गाजी बाग के पास की एक सड़क का है। यहां सड़क के बीचो-बीच खुले नाले में ऑटो गिर गई। ऑटो में दो बच्चे और दो महिलाएं सवार थीं। गनीमत रही कि, हादसे में किसी को चोट नहीं आई लेकिन जिस तरह से यह हादसा हुआ मामला सीरियस हो सकता था।

बताया जा रहा है कि, ऑटो चालक गाजी बाग के सामने मेन रोड पर पहुंचा था। जैसे ही ऑटो वाले ने ऑटो मोड़ने की कोशिश की ऑटो पानी के अंदर घुस गई। ऐसा लगा मानो सड़क धंस गई हो। जैसे ही यह हादसा हुआ ऑटोचालक का बैलेंस बिगड़ गया और वो सवारी समेत गंदे पानी में गिर गया। हादसा सुबह हुआ था। पहले चालक ने महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला फिर अपना ऑटो निकाला।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस हादसे के चलते नगर निगम द्वारा बारिश के पहले की गई तैयारियों और तमाम दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह वीडियो 26 जून का है।

Tags

Next Story