Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील की मौत, आतंकियों ने धर्म पूछा, ईसाई बताने पर गोलियां चला दी

पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील की मौत, आतंकियों ने धर्म पूछा, ईसाई बताने पर गोलियां चला दी
X

पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील की मौत

Pahalgam Terror Attack : मध्यप्रदेश। पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की भी मौत हो गई है। वे इंदौर के वीणा नगर में रहते थे। छुट्टी लेकर वे अपनी पत्नी जेनिफर, बेटे आस्टन और बेटी आकांक्षा के साथ कश्मीर घूमने गए थे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर द्वारा उनकी मौत की पुष्टि की गई है।

बताया जा रहा है कि, आतंकियों ने सुशील नथानियल को घुटने के बल बैठाया और उनके सिर पर बंदूक तान कर उनसे उनका धर्म पूछा। आतंकियों ने सुशील नथानियल को कलमा पढ़ने के लिए भी मजबूर किया। जब सुशील कलमा नहीं पढ़ पाए और उन्होंने अपना नाम और धर्म बताया तो आतंकियों ने उन्हें जान से मार दिया।

सुशील नथानियल अलीराजपुर में एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में काम करते थे। उनकी मौत की खबर से पूरा शहर गमगीन है। सुशील नथानियल चार दिन पहले ही कश्मीर पहुंचे थे। सुशील के शव को इंदौर लाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, जैसे ही सुशील नथानियल ने अपना धर्म ईसाई बताया, आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसा दी। सुशील नथानियल ने खुद आगे होकर अपनी पत्नी जेनिफर की जान बचाई। उनकी बेटी आकांशा को पैर में गोली लगी है। सुशील नथानियल की पत्नी पेशे से टीचर हैं वहीं बेटी बैंक में काम करती है।

जानकारी के अनुसार, सुशील का परिवार मूलरूप से जोबट का रहने वाला है। सेना की मदद आकांशा और आस्टन को अस्पताल पहुंचाया गया है। सुशील की मौत के बाद उनका पूरा परिवार शोक में है।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, "आज, मैं उनके निवास पर गया था। हमने परिवार को आश्वासन दिया है कि हम जम्मू-कश्मीर के स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि मृतक के पार्थिव शरीर को बिना किसी परेशानी के यहां लाया जा सके।"

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आतंकवादी हमले में इंदौर निवासी की दुखद मृत्यु हो गई है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है... पाकिस्तान और उसके अनुयायियों की इस कायराना हरकत का जवाब देने के लिए पूरा देश एकजुट है और हमारी सरकार भी बहुत अच्छी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रही है। हम सभी बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हैं कि भविष्य में ऐसी कोई कायराना हरकत न हो।"

Tags

Next Story