इंदौर-रीवा बस में भीषण आग: ट्रक ड्राइवर की बहादुरी ने बचाई 50 यात्रियों की जान

रायसेन जिले के बम्हौरी ढाबे के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की बस में अचानक आग लग गई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, लेकिन एक ट्रक चालक की सतर्कता और ढाबा स्टाफ की मदद ने बड़ी दुर्घटना टाल दी
टायर फटने से भड़की आग
जानकारी के अनुसार, बस का एक टायर फट गया और उसमें आग लग गई। आग मिनटों में फैलती गई और डीजल सड़क पर गिरने के कारण आसपास भी आग फैलने लगी। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचाने लगे।
ट्रक ड्राइवर ने दिखाई बहादुरी
पीछे चल रहे ट्रक चालक ने तुरंत बस में लगी आग को देखा और चालक को रोकने की कोशिश की। जब बस नहीं रुकी, तो ट्रक को आगे लगाकर उसे जबरन रुकवाया गया। इस साहसिक कदम से यात्रियों की जान सुरक्षित रही।
ढाबा स्टाफ और ने संभाली स्थिति
ढाबा संचालक बंटी खालसा और उनके कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस स्टाफ की मदद से सभी यात्रियों को बचाया गया. इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
