INDORE NEWS: भीख मांगने वाली महिला के पास मिले 75 हजार रुपए, हफ्ते की कमाई जानकर उड़ गए कलेक्टर के होश

Indore News: इंदौर में महिला एवं बाल विकास विभाग भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए अभियान चला रहा है। जिसके तहत एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। बता दें कि विकास विभाग की टीम ने एक महिला भिखारी को रेस्क्यू किया, जिसके पास से 74,768 रुपए की नकदी मिली। इस मामले को सुनकर हर कोई हैरान रह गया। शहर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह घटना सामने आई।
कुछ दिनों पहले कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अब तक 300 से अधिक भिक्षुकों को रेस्क्यू कर उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में पुनर्वास के लिए भेजा गया है। अभियान की इसी कड़ी में बुधवार को विभाग के दिनेश मिश्रा और उनकी टीम ने बड़ा गणपति और राजवाड़ा क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान एक महिला को शनि मंदिर के सामने भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा गया। जब टीम ने महिला की तलाशी ली, तो उसके पास विभिन्न मूल्यों के नोट मिले।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि यह राशि उसकी एक हफ्ते की कमाई है। उसने यह भी खुलासा किया कि हर 10-15 दिनों में वह भिक्षावृत्ति से इतनी रकम इकट्ठा कर लेती है। रेस्क्यू के बाद महिला को उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में भेजा गया, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आय का साधन बन गया भिक्षावृत्ति
इस घटना ने भिक्षावृत्ति से जुड़े कई अहम सवाल खड़े किए हैं। यह केवल गरीबी का परिणाम नहीं, बल्कि एक नियमित आय का साधन भी हो सकता है। इसके साथ ही यह घटना सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता पर भी जोर देती है। बिना सोचे-समझे दान देने की प्रवृत्ति भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देती है। इसे रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
