Indore News: इंदौर में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार, BJP कार्यकर्ता ने लगाए थे जानलेवा हमला करने के आरोप

इंदौर में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार
मध्यप्रदेश। हीरा नगर थाना पुलिस ने इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार चिंटू चौकसे और सुभाष नाम के व्यक्ति पर भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक ने जानलोवा हमले का आरोप लगाया था।
जानकारी के अनुसार, विवाद पानी के टैंकर को लेकर हुआ था। बताया जा रहा है कि, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे समेत 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला कपिल पाठक नाम के व्यक्ति द्वारा दर्ज करवाया गया है। दावा है कि, कपिल पाठक भाजपा कार्यकर्ता और रमेश मेंदोला के समर्थक हैं।
विवाद तब हुआ जब विधायक कोटे से आए पानी के टैंकर वार्ड में पानी सप्लाई के लिए पहुंचे। कपिल पाठक, चिंटू चौकसे के घर के पास ही रहते हैं। विधायक कोटे से पानी का टैंकर उनके बुलाने पर ही आया था। जब टैंकर से पानी बांटा जा रहा था तब कपिल पाठक का विवाद, चिंटू चौकसे के भतीजे से हो गया। इसके बाद आरोप है कि, पार्षद चिंटू चौकसे और उसके समर्थक मौके पर पहुंचे और विवाद और बढ़ गया। कपिल पाठक का आरोप है कि, उन पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था।
पुलिस ने चिंटू चौकसे समेत 8 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर उनके समर्थक थाने के बाहर नारेबाजी करने पहुंचे। समर्थकों का कहना है कि, घटना के समय चिंटू चौकसे मौके पर मौजूद ही नहीं थे, उनका नाम साजिश के तहत एफआईआर में दर्ज किया गया है।
