MP News: इंदौर - इच्छापुर नेशनल हाइवे पर हादसा, चोरल में निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा गिरने से दो मजदूर की मौत

इंदौर - इच्छापुर नेशनल हाइवे पर हादसा, चोरल में निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा गिरने से दो मजदूर की मौत
मध्यप्रदेश। इंदौर - इच्छापुर नेशनल हाइवे पर बुधवार को हादसा हो गया। यहां चोरल में निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा गिर गया जिसके चलते दो मजदूर की मौत हो गई। सुरंग का हिस्सा गिरने का शुरुआती कारण बारिश बताई जा रही है। पुलिस - प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है।
बताया जा रहा है कि, चोरल नदी पर बन रही टनल नंबर 3 पर यह हादसा हुआ। मलबे के नीचे दबने से एक मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
NHAI द्वारा टनल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसे मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी टनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। टनल के अंदर हुई ब्लास्ट गतिविधि भी मजदूरों की मौत की वजह बताई जा रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा - इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चोरल में निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा गिरने से दो मजदूर की मौत की दुखद सूचना मिली! पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। राज्य शासन, स्थानीय प्रशासन को हादसे की त्वरित जांच और हताहत परिवारों को सरकारी मदद की व्यवस्था तत्काल करनी चाहिए।
