इंदौर: सरकारी कृषि महाविद्यालय डीन को हटाने के लिए दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा - तत्काल लें संज्ञान

दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश। इंदौर स्थित शासकीय कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. भारत सिंह के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल को एक पत्र लिखा है। दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डीन को हटाने की मांग की है।
दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि, "शासकीय कृषि महाविद्यालय इन्दौर के डीन डॉ. भारत सिंह की नियुक्ति को लेकर छात्रों एवं महाविद्यालय के स्टॉफ द्वारा विगत 45 दिनों से अधिक समय से शांतिपूर्ण आंदोलन हो रहा है। इस संबन्ध में मैंने अखबारों में भी खबरें पढ़ा है कि, उक्त डीन द्वारा कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों के प्रति अनुचित व्यवहार एवं दुर्व्यवहार किया गया है एवं कई महिला प्राध्यापकों ने उनके खिलाफ मानसिक उत्पीड़न की शिकायतें भी दर्ज कराई हैं।"
"मुझे यह भी ज्ञात हुआ है कि कलेक्टर इन्दौर द्वारा गठित जाँच समिति में इनके खिलाफ लगाये गये आरोपों की पुष्टि हुई है। महाविद्यालय में निरंतर हड़ताल से शिक्षण और शोध कार्य प्रभावित हो रहा है। मुझे यह लिखते हुये खेद है कि इतने लंबे समय से छात्र-छात्राओं और स्टॉफ के शांतिपूर्ण आंदोलन और कलेक्टर द्वारा गठित जांच समिति में दोषी पाये जाने के बाद भी डॉ. भारत सिंह को कृषि महाविद्यालय के डीन पद से अभी तक नहीं हटाया गया है और न ही उनके खिलाफ कोई कार्यवाही की गई है। इससे शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है और महाविद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।"
"छात्र एवं प्राध्यापक महाविद्यालय के डीन डॉ. भारत सिंह को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक हस्तक्षेप करने तथा दोषी डीन को तत्काल हटाने हेतु समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें ताकि प्रदेश के एक महत्वपूर्ण कृषि महाविद्यालय की साख तथा शैक्षणिक वातावरण को पुनः बहाल किया जा सके।"
