रेडक्रॉस का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न: पूर्व आईएएस डॉ. श्याम सिंह कुमरे बने चेयरमैन

भोपाल। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा का निर्वाचन इस बार बिना किसी विरोध के पूरा हुआ. कलेक्टर भोपाल और निर्वाचन अधिकारी के अधीन गुरुवार छह नवंबर को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई. नियम 2017 के प्रावधान और राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह निर्वाचन औपचारिक रूप से दर्ज हुआ.
प्रदेश की 47 जिला शाखाओं से निर्वाचित प्रतिनिधियों की सूची मिलने के बाद नामांकन की प्रक्रिया तय समयसीमा में पूरी की गई. चेयरमैन पद के लिए सिवनी के पूर्व आईएएस डॉ श्याम सिंह कुमरे ने नामांकन दाखिल किया. वाइस चेयरमैन पद पर रतलाम के मनीष रावल और मानसेवी कोषाध्यक्ष पद के लिए बेतुल के दीपेश मेहता ने नामांकन किया.
निर्धारित अवधि में अन्य कोई नामांकन नहीं आने से तीनों पदों पर निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया. इसके संबंध में प्रतिवेदन राज्यपाल को भेज दिया गया है. राज्यपाल नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और 47 जिला शाखाओं के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद नई प्रबंध समिति का गठन होगा.
चुनावी प्रक्रिया में इस बार कोई विवाद सामने नहीं आया
रेडक्रॉस की चुनावी प्रक्रिया में इस बार कोई विवाद सामने नहीं आया. जिले से लेकर राज्य स्तर तक प्रतिनिधि पहले ही चुने जा चुके थे. नामांकन की शुरुआत और अंतिम तिथि के बीच किसी और उम्मीदवार का प्रवेश नहीं हुआ. परिणामस्वरूप यह चुनाव बिना प्रतिस्पर्धा के ही तय हो गया.
रेडक्रॉस प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा, राहत कार्य, रक्तदान शिविरों और आपदा प्रबंधन जैसी गतिविधियों में सक्रिय है. राज्य स्तरीय नेतृत्व में परिवर्तन का असर जिलों की इकाइयों तक जाता है. निर्विरोध परिणाम को संगठनात्मक स्थिरता के रूप में भी देखा जा रहा है.
शपथ ग्रहण की औपचारिकता पूरी होते ही नवनिर्वाचित टीम कार्यभार संभालेगी. पात्रता, प्रक्रिया और नामांकन की पारदर्शिता को इस बार प्रशासनिक स्तर पर प्रमुखता से लागू किया गया. चर्चा है कि बरसों बाद रेडक्रॉस का राज्य स्तरीय चुनाव बिना किसी रस्साकशी के पूरा हुआ. इससे संगठन की कार्य योजना और आगामी सत्र को लेकर सहज माहौल बनेगा.
