Home > राज्य > मध्यप्रदेश > राजगढ़ में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों से छह लाख की ठगी, दो पर केस दर्ज

राजगढ़ में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों से छह लाख की ठगी, दो पर केस दर्ज

मामले में एक साल से अधिक बीत जाने पर भी कोई ज्वाइनिंग लेटर नही दिया गया साथ ही रकम मांगने पर दोनों गायब हो गए।

राजगढ़ में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों से छह लाख की ठगी, दो पर केस दर्ज
X

राजगढ़। ब्यावरा थाना क्षेत्र से सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो युवकों से छह लाख से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बिजली विभाग में पदस्थ मीटरवाचक सहित दो के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार पंचशील कॉलोनी ब्यावरा निवासी रविंद्र पुत्र यशवंत शर्मा और अभिषेक साहू ने शिकायत दर्ज की, एक साल पहले बिजली विभाग के मीटर वाचक रामबाबू पुत्र विजयसिंह दांगी ने कहा कि उसकी पहचान का यशवंत पुत्र नारायणप्रसाद चैरसिया है, जिसकी अच्छी पहचान है। महिला बाल विकास विभाग और रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर दोनों ने रविन्द्र शर्मा से दो लाख 83 हजार रुपए और अभिषेक से चार लाख रुपए लिए । मामले में एक साल से अधिक बीत जाने पर भी कोई ज्वाइनिंग लेटर नही दिया गया साथ ही रकम मांगने पर दोनों गायब हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

Updated : 11 Jan 2024 10:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Desk

Swadesh Desk


Next Story
Top