मुरैना में बवाल: अवैध शराब माफियाओं ने चाचा-भतीजे को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, पुलिस जांच में जुटी

Morena firing incident
X

Morena firing incident 

Morena firing incident : मध्यप्रदेश। मुरैना जिले में सोमवार को शराब माफियों के बीच हुई गोलीबारी हुई। दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े चाचा-भतीजे की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े बंटी भदौरिया और भोला भदौरिया की अपने प्रतिद्वंदी अवैध शराब कारोबारियों से शराब कारोबार को लेकर एक लंबे समय से रंजिश चल रही थी। सोमवार सुबह बंटी और भोला भदौरिया अपनी कार से जा रहे थे, तभी दूसरे दूसरे पक्ष ने उनका पीछा किया और सिहोनिया थाना क्षेत्र के भाई खान का पूरा के समीप उनकी कार को रोककर कहा सुनी की।

कहा सुनी के बाद दोनों के बीच गोली चली, जिसमें बंटी और भोला की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजे बताए गए हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू करदी है।

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा - "मुरैना के सिहोनिया में अवैध शराब माफ़ियाओं ने चाचा-भतीजे को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया, क्योंकि उन्होंने अवैध शराब की गाड़ी रोकने की हिम्मत की। प्रदेश में ऐसी घटनाओं से यह साफ है कि माफ़ियाओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।"

"भाजपा राज में ना जनता सुरक्षित, ना न्याय व्यवस्था! गृह मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री के पास है फिर भी माफ़िया बेलगाम क्यों? क्या यही है भाजपा का सुशासन? आखिर कब थमेगा ये खून-खराबा? कब रुकेगा माफ़िया राज?"

Tags

Next Story