मेरा जन्म दाढ़ी और टोपी से निपटने के लिए हुआ है: लव जिहाद मामले पर सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान

Bhopal MP Alok Sharma
भोपाल। अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का पूजन करने के बाद सांसद आलोक शर्मा ने कहा "मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए हुआ है।" उन्होंने पुराने भोपाल में घटती हिंदू आबादी पर चिंता जताई और कहा कि, अभी वक्त है संभल जाओ। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
सांसद आलोक शर्मा ने कहा - "लव जिहाद के लिए संघर्ष करें। इसके लिए आपका भाई भोपाल का बेटा अलोक शर्मा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। चाहे कोई रईस मिया हो या छोटे मिया हो मैं मदद करूंगा...हिन्दू समाज की बेटी का धर्मान्तरण ऐसे ही रुकेगा। आने वाले समय में कोई ऐसा करके तो देखे उसे ऐसी सजा मिलेगी कि...उसे छोड़ेंगे नहीं। उसके साथ क्या कार्रवाई होगी इसके लिए समाज को तैयार होना चाहिए।"
"सभी मिलकर बड़े कार्यक्रम करो। पुराने भोपाल से हिन्दू समाज के लोग पलायन कर रहे हैं। हिन्दू समाज के लोग अपने मकान और दुकान बेच - बेचकर जा रहे हैं। हिन्दू आबादी घट रही है। मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, इसकी चिंता कौन करेगा? हमें ही इसकी चिंता करनी होगी। 25 सालों से आलोचना कर रहे हैं क्या हो गया? आज 50 साल के हो गए हो, कुछ सालों में राम नाम सत्य हो जाएगा। इससे होगा क्या। काम करो सभी, एक जुट हो।"
"5 जून का दिन भोपाल के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र शास्त्री हिन्दुओं का पलायन रोकने के लिए इकबाल मैदान से अपनी आवाज उठाने के लिए आ रहे हैं।"
लव जिहाद के खिलाफ सांसद ने दिलाई शपथ :
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर गुफा मंदिर में सांसद आलोक शर्मा ने समस्त सनातन धर्मियों को लव जिहाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई है। शपथ में झूठ बोलकर संबंध स्थापित किए जाने का विरोध करने की बात भी शामिल की गई है। सांसद ने यह भी कहा है कि, यह सब मात्र विरोध तक सीमित नहीं रहेगा। शपथ के बाद 'लव जिहाद नहीं स्वीकार' जैसे नारे भी लगाए गए।
