Hizb ut Tahrir Terrorist: आतंकी साजिश को लेकर NIA का बड़ा एक्शन, एमपी-राजस्थान में छापेमारी, भोपाल में सर्च ऑपरेशन जारी

Hizb ut Tahrir Terrorist
X

Hizb ut Tahrir Terrorist

NIA Raid : हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़ी आतंकी साजिश के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की। भोपाल में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई, जबकि राजस्थान के झालावाड़ जिले में भी दो जगहों पर तलाशी ली गई। इस दौरान एजेंसी ने कई संदिग्ध डिजिटल डिवाइस जब्त की हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चल रही व्यापक जांच का हिस्सा है।

इस्लामिक स्टेट की स्थापना की साजिश

सूत्रों के अनुसार हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) संगठन देश में संवैधानिक व्यवस्था को खत्म करके इस्लामिक राज्य स्थापित करने की साजिश रच रहा था। संगठन का उद्देश्य कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें कट्टरपंथ की ओर मोड़ना था। इस नेटवर्क के जरिए युवाओं को वैचारिक रूप से प्रभावित कर उन्हें देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश की जा रही थी।

जब्त किए गए डिजिटल डिवाइस फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे

NIA के मुताबिक, हिज्ब-उत-तहरीर का मकसद युवाओं को उकसाकर देश की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराना और उसकी जगह शरिया कानून आधारित इस्लामिक स्टेट की स्थापना करना था। इस साजिश के तहत युवाओं को हिंसक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया जा रहा था। जांच एजेंसी ने छापेमारी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस जब्त की हैं, जिन्हें फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजने की प्रक्रिया दस्तावेजी स्तर पर जारी है। इन डिवाइस से साजिश से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

बांग्लादेश से मिले थे आतंकी कनेक्शन

यह कोई पहला मामला नहीं है जब भोपाल और आसपास के इलाकों में कट्टरपंथी गतिविधियों को लेकर कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी ऐसे संगठनों पर छापामारी कर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में सामने आया था कि ये लोग भोपाल में मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें कट्टरपंथ की ओर धकेल रहे थे। पहले की गई कार्रवाई में यह भी खुलासा हुआ था कि कुछ आतंकियों के तार पड़ोसी देश बांग्लादेश से जुड़े हुए थे, जिससे इस साजिश के अंतरराष्ट्रीय पहलू की भी पुष्टि हुई थी।

Tags

Next Story