हितानंद शर्मा की संघ में वापसी, मध्य क्षेत्र के सहबौद्धिक प्रमुख बनाए

X
By - Swadesh Bhopal |31 Jan 2026 8:03 PM IST
Reading Time: MP भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में वापसी कर मध्य क्षेत्र के सहबौद्धिक प्रमुख बनाए गए।
भोपाल ।भारतीय जनता पार्टी में संगठन महामंत्री का दायित्व देख रहे हितानंद शर्मा पुनः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दायित्व का निर्वहन करेंगे। इंदौर में संघ की क्षेत्र की बैठक में आज यह निर्णय हुआ। हितानंद शर्मा को क्षेत्र के सह बौद्धिक प्रमुख का दायित्व दिया गया है, केंद्र जबलपुर रहेगा ।
Next Story
