Harda Blast: सुप्रीम कोर्ट में हरदा पटाखा ब्लास्ट के मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल जमानत पर बहस, अगली सुनवाई 17 अप्रैल

Harda Blast : मध्यप्रदेश/नई दिल्ली। हरदा पटाखा ब्लास्ट मामले में आज मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम ज़मानत बड़ाने के लिए आवेदन लगाया थाI राजेश अग्रवाल की जमानत याचिका पर 9 अप्रैल को बहस हुई। मामले से जुड़ी वकील अवनी बंसल ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट में राजेश अग्रवाल की जमानत पर बहस अब पीड़ितों को सुनने के बाद ही होगी I अगली तारीख 17 अप्रैल रखी गई है I
अवनी बंसल ने एक्स पर मामले की सुनवाई से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए लिखा - हमारी और से हमने पीड़ितों का पक्ष रखा और राजेश अग्रवाल का खुले आम बाहर घूमना, धंधा करना, किडनी ट्रांसप्लांट ना कराना, गवाहों को धमकाना और गुजरात बनासकांठा ब्लास्ट में संदिग्ध रोल के कागज़ सुप्रीम कोर्ट के सामने रखने के लिए समय मांगा ी
बता दें कि, मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मुख्य आरोपी राजेश उर्फ राजू अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। किडनी ट्रांसप्लांट का हवाला देकर उसने याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।
6 फरवरी का वो खौफनाक दिन
6 फरवरी 2024 को हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में आग की चिंगारी से शुरू हुआ हादसा देखते ही देखते भयानक धमाके में बदल गया था। विस्फोट की गूंज 25 किलोमीटर तक सुनाई दी थी। पूरा शहर दहशत में डूब गया, लोग झुलस गए, और चारों तरफ तबाही मच गई।
13 की मौत, सैकड़ों जख्मी
इस भीषण हादसे ने सड़कों पर लाशें बिछा दीं थी। गाड़ियां जलकर खाक हो गईं थी और घर तबाह हो गए थे। कुल 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि 125 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
