फूहड़ संगीत की जगह जिम में गूंजेगा हनुमान चालीसा और बजरंग बाण: इंदौर में प्रशासन ने मांगी जिम संचालकों से जानकारी

फूहड़ संगीत की जगह जिम में गूंजेगा हनुमान चालीसा और बजरंग बाण (सांकेतिक फोटो)
अनुराग उपाध्याय, भोपाल: स्वदेश के 'जिम जिहाद' पर खुलासे के बाद अधिकांश जिम संचालकों ने तय किया है कि वे अपने जिम में हनुमानजी को स्थापित करेंगे और फूहड़ संगीत की जगह हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और धार्मिक संगीत का इस्तेमाल करेंगे। इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद और अन्य हिन्दू संगठनों ने जनजागरण शुरू कर दिया है। शासन ने जिम संचालकों और उनके यहां ट्रेनिंग देने वालों की जानकारियां एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत इंदौर से की गई है।
उल्लेखनीय है कि स्वदेश ने अपने '6 जून 2025' के अंक में जिम जिहाद को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें खुलासा किया गया था कि अधिकतर मजहब विशेष के जिम संचालक जिम के जरिये जिहाद फैलाकर हिंदू युवतियों को अपना शिकार बना रहे हैं। स्वदेश के इस खुलासे के बाद शासन, प्रशासन और सामाजिक संगठन एक्टिव हुए हैं। सरकार ने सभी जिलों में संचालित हो रहे जिम के बारे में जानकारी तलब की है। यह पहला अवसर है जब जिम का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। सरकार की मंशा यह जानना भी है कि जिम के धंधे में कितने आपराधिक प्रवत्ति के लोग काम कर रहे हैं। जिम संचालकों और ट्रेनर की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कर उनके लिए नए नियम बनाने का काम इंदौर से शुरू हुआ है। बताते हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस मसले पर बेहद संजीदा है और उन्होंने अपने प्रभार के जिले इंदौर से इस काम को आरंभ किया है। इंदौर में जिम की जांच के काम से जिम जिहाद करने वालों में हड़कंप की स्थिति है। ग्वालियर पुलिस भी जिम जिहाद के मामलों को देखते हुए संदिग्ध जिम संचालकों और ट्रेनर के बारे में पड़ताल कर रही है।
वहीं, भोपाल में विश्व हिन्दू परिषद् और अन्य सनातनी संगठन जिम जिहाद के खिलाफ एक जुट हुए हैं। प्रदेश में अब तक जिम जिहाद के मामले भी सबसे ज्यादा भोपाल से ही सामने आए हैं। विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने आरंभिक तौर पर जिम संचालकों से आग्रह किया है वे अपने जिम में शरीर सौष्ठव के देवता हनुमानजी महाराज की प्रतिमा या चित्र अवश्य लगाएं और जिम में फूहड़ संगीत की जगह हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और धर्मिक संगीत का उपयोग करें। विहिप ने इसके लिए सरकार से मांग की है कि जिम ट्रेनर के लिए शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य की जाए। भोपाल में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष के एल शर्मा, विहिप के प्रांत विधि प्रमुख देवेंद्र रावत स्वयं जन जागरण करने के लिए जिम-जिम जा कर हनुमान जी की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। वे जिम संचालकों को लव जिहाद और जिम जिहाद रोकने की शपथ भी दिलवा रहे हैं।
इनका कहना है...
जिम जिहाद के मामलों पर हमारी नजर है। जिम जिहादियों को हम छोड़ने वाले नहीं हैं। अभी सभी ने निवेदन और समझाइश का काम चल रहा है। इसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का विकल्प भी खुला है। हमारा आग्रह है सभी जिम संचालक लव जिहाद के खिलाफ खुलकर सामने आएं। - देवेंद्र रावत, विधि प्रमुख, विहिप
हम चाहते हैं हर जिम में हनुमान जी विराजें और वहां भक्तिमय माहौल में लोग अपनी सेहत को सुधारें। जिम की आड़ में छलने वाले जिम जिहाद को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई जिम संचालकों ने बजरंगबली को जिम में स्थापित किया है। इससे लोगों को समझ में आएगा कि हमें किस जिम में जाना है। - के एल शर्मा, प्रान्त प्रमुख, विहिप
इंदौर में प्रशासन ने जिम संचालकों से पूछताछ शुरू की है। सभी जिम संचालकों से डेटा मांगा जा रहा है। यह अच्छा प्रयास है। जो गलत नहीं कर रहे हैं उनको इससे कोई तकलीफ भी नहीं होना चाहिए। जिम जिहाद जैसे मामलों पर हम पहले से ही सतर्क हैं। ट्रेनर को भी हम बहुत सतर्कता से रखते हैं। - अतिन तिवारी, जिम संचालक ,इंदौर
जिम ट्रेनर के लिए शैक्षणिक योग्यता और ट्रेनिंग अनिवार्य होना चाहिए। लाइसेंस के माध्यम से जिम का पंजीकरण करने की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होगा, तब तक जिम में चल रही गड़बड़ियों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। हमारे जिम में बजरंगबली विराजमान हैं और पूजा पाठ भी होता है। - जितेंद्र जायसवाल, जिम संचालक, भोपाल
