ग्वालियर: बाल भिक्षावृत्ति रोकने जिला प्रशासन का अभियान जारी, 7 बच्चे रेस्क्यू कर पुनर्वास गृह भेजे

बाल भिक्षावृत्ति रोकने जिला प्रशासन का अभियान जारी, 7 बच्चे रेस्क्यू कर पुनर्वास गृह भेजे
X

मध्यप्रदेश। ग्वालियर जिले में बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के प्रमुख स्थलों से 7 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा और उन्हें विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत बालक पुनर्वास गृह में आश्रय दिलाया गया।

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गठित टीम ने तानसेन होटल तिराहा, रेलवे स्टेशन, फूलबाग, साईं बाबा मंदिर, हजीरा और आकाशवाणी तिराहा क्षेत्र में सघन अभियान चलाया। टीम ने भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को समझाइश दी और सख्त चेतावनी भी जारी की।

महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक राहुल पाठक ने बताया कि साईं बाबा मंदिर व रविनगर से 2 बालक व 2 बालिकाएं,तानसेन होटल तिराहा से 2 बालक और आकाशवाणी तिराहा से एक बालक इस प्रकार कुल 7 बच्चों को भिक्षा से मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें पुनर्वास के लिए बालक ग्रह भेजा गया।

"भिक्षा नहीं, शिक्षा दें – बच्चों का भविष्य संवारें"

इस अभियान में महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, नेहरू युवा केंद्र और सेंटर फॉर डेवलपमेंट (NGO) के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। यह अभियान एक अगस्त तक लगातार जारी रहेगा। टीम द्वारा आमजन से भी भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहन न देने की अपील की गई है।

Tags

Next Story