Guna News: कोहन नदी में बहे चार लोग, 1 की मौत तीन लापता, रेस्क्यू जारी

कोहन नदी में बहे चार लोग, 1 की मौत तीन लापता, रेस्क्यू जारी
X

Four People Swept away in Kohan River : मध्य प्रदेश। गुना के फतेहगढ़ इलाके में शनिवार सुबह कोहन नदी को पार करते समय हो गया है। यहां नदी के तेज बहाव के कारण एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक समेत चार लोग नदी में बह गए हैं। बताया जा रहा है कि, इनमें से एक का शव मिल गया है, जबकि तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि, नदी हादसे में मृतक युवक की पहचान गोलू पुत्र रामविलास के रूप में हुई है। वहीं लापता लोगों में ट्रैक्टर पर सवार करन और सागर पुत्र हीरालाल सगे भाई हैं और फतेहगढ़ के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, गोलू अपने साथी के साथ बाइक पर था।

सूचना मिलते ही पुलिस और SDERF की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है। बता दें कि, गुना में पिछले 12 घंटे में करीब ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है, जिससे नदी-नाले उफान पर है।

जानकारी के मुताबिक करन अपने भाई सागर के साथ राजस्थान के छबड़ा से लहसुन बेचकर ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने घर आ रहा था। कोहन नदी उफान पर थी, इसके बाद भी करन ने नदी पार करने का जोखिम उठाया। उसने ट्रैक्टर आगे बढ़ाया, लेकिन तेज धार में संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली समेत दोनों बह गए। वहीं बाइक सवार युवक फतेहगढ़ से अपने गांव लौट रहा था।

SDOP विवेक अष्ठाना ने बताया कि अभी तीन लोगों के बहने की सूचना है। इसमें से एक का शव कोहन नदी के टापू पर बरामद कर लिया गया है। लहसुन बेचकर आए दोनों युवकों की तलाश जारी है। ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी से निकाल रहे हैं।


Tags

Next Story