MP News: महिला और मासूम की हत्या से शहर में सनसनी, प्रेमी ही निकला हत्यारा, दिवाल पर लिखा - मरेंगे तो साथ जिएंगे तो साथ

गंजबासौदा। महिला व 3 वर्षीय मासूम बच्ची की दिल दहला देने बाली हत्या की घटना से नगर में सनसनी फैल गई। सोमवार - मंगलबार की रात्रि के समय घटना को अंजाम महिला के प्रेमी ने ही दिया। महिला और मासूम बच्ची का गला दबा कर जान ली गई हालांकि हत्यारे प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से सघन पूछताछ जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर गली वार्ड क्रमांक 8 में एक महिला और एक मासूम की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या का आरोपी मृतिका महिला का प्रेमी ही निकला जो पिछले कई महीनों से प्रेमी अनुज उर्फ राजा विश्वकर्मा के साथ एक किराए के मकान में रह रही थी।
सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात में मृतिका रामसखी और प्रेमी अनुज विश्वकर्मा के बीच आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ढाई साल के मासूम की व प्रेमिका राम सखी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना मृतका के मकान मालिक ने पुलिस को दी। हत्या की जानकारी लगते हुए घटना स्थल पर सिटी कोतवाली टीआई , एसडीओपी शिखा भलावी पहुंचे और विदिशा से एस एफ एल टीम भी मौके पर पहुंची।
आरोपी अनुज विश्वकर्मा पुलिस की गिरप्त में है और शहर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है साथ ही शहर में तरह-तरह की चर्चाएं दौर भी जारी है कि ऐसा क्या कारण रहा कि आरोपी ने महिला के साथ तीन वर्ष की मासूम की भी हत्या कर दी फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
डीआईजी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण–
घटना की चर्चा दिन भर शहर में जगह - जगह होती रही। दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस रैंक के डीआईजी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है डीआईजी ने कहा कि महिला व मासूम की हत्या महिला के ही लिविंग पार्टनर ने की है।
दीवाल पर लिखा हत्या का कारण–
अपनी प्रेमिका व तीन वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के बाद हत्यारे प्रेमी ने दीवाल पर हत्या का कारण भी लिखा है। आरोपी ने मृतका के माता - पिता को संबोधित करते हुए लिखा कि, 'मुझे माफ कर देना मम्मी पापा महू वाले मेरी मां से कह देना बेटा तुम्हारा प्यार करता है। वो किसी और लड़के के साथ भागना चाहती थी इसलिए मैने यह कदम उठाया। मैने कसम दी तो मेरे से बोली मर जा तू। मैंने पहले बोला था रामसखी जीवन साथ जिएंगे ओर साथ मरेंगे।'
