GWALIOR:शिक्षा के नाम पर कन्वर्जन का खेल!, जांच दल ने लिए 23 बच्चों के बयान

GWALIOR:शिक्षा के नाम पर कन्वर्जन का खेल!, जांच दल ने लिए 23 बच्चों के बयान
X

ग्वालियर। मुरार क्षेत्र के बड़ागांव में एक आलीशान इमारत में देश के कई राज्यों के बच्चों को पढ़ाई के नाम पर कन्वर्जन कराए जाने की खबर पर मचे बवाल के बाद बुधवार दोपहर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।यहां एक क्रिश्चियन संस्था द्वारा संचालित सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में कन्वर्जन का मामला सामने आया था।

हिंदू संगठनों ने की थी शिकायत

हिंदू संगठनों ने शिकायत की थी कि स्कूल परिसर में बिशप के निवास पर 23 बच्चों का कन्वर्जन कर धार्मिक शिक्षा दी जा रही है। बताया गया कि यह स्कूल एक ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित है और उसी स्कूल परिसर में बिशप के निवास पर 23 बच्चों को दूसरे राज्यों से लाकर धार्मिक शिक्षा दी जा रही थी।यहां छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, ओडिशा आदि राज्यों के 23 बच्चों के बयान दर्ज किए गए। वहीं मामले की विस्तृत जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है।

जांच समिति गठित

अपर जिलादंडाधिकारी सी. बी. प्रसाद द्वारा गठित की गई समिति में अनुविभागीय दंडाधिकारी मुरार नरेशचंद गुप्ता, एसडीओपी बेहट मनीष यादव एवं रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी ग्वालियर बाबूलाल सोलंकी को शामिल किया गया है।समिति को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की जांच कर पांच दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

कागजातों की जांच और बयान दर्ज

जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने वहां मौजूद बिशप, स्टाफ और सभी बच्चों से बातचीत की तथा सभी के दस्तावेजों की जांच की।मौके पर मौजूद बिशप डेनियल फ्रांसिस ने कहा कि यहां केवल कैथोलिक बच्चों की पढ़ाई होती है, जिन्हें भाषा की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि कन्वर्जन जैसी कोई गतिविधि नहीं है और संस्था हर प्रकार की जांच में सहयोग करने को तैयार है।

जांच में कन्वर्जन की पुष्टि नहीं

कई घंटे की जांच-पड़ताल के बाद एसडीएम नरेश गुप्ता और मुरार के सीएसपी मनीष यादव ने बताया कि बिशप और बच्चों के बयान के आधार पर कन्वर्जन जैसा कोई तथ्य सामने नहीं आया।जांच में यह पाया गया कि यहां पढ़ रहे सभी बच्चों के माता-पिता ईसाई धर्म के अनुयायी हैं और सभी कैथोलिक समुदाय से संबंधित हैं। बरामद दस्तावेजों से भी इसकी पुष्टि हुई।हाई स्कूल के बाद ये बच्चे अपनी स्किल डेवलपमेंट और भाषा प्रशिक्षण के लिए यहां आए हुए थे।

Next Story