हिज्ब-उत-तहरीर के पांच और संदिग्धों का सुराग, NIA ने पेश किया 18वें आरोपी का पूरक चालान

हिज्ब-उत-तहरीर के पांच और संदिग्धों का सुराग,  NIA ने पेश किया 18वें आरोपी का पूरक चालान
X

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय इस्लामी कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb-ut-Tahrir) से जुड़ी जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने संगठन के 18वें आरोपी के खिलाफ पूरक अभियोग पत्र (चार्जशीट) न्यायालय में पेश कर दिया है।एनआईए ने इस पूरक चालान के साथ पांच अन्य संदिग्धों की भूमिका का भी खुलासा किया है। हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी या विस्तृत जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

पहले 17 आरोपियों पर हुई थी कार्रवाई

इससे पहले 4 नवंबर 2023 को एनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर के 17 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश एटीएस (MP ATS) की कार्रवाई के दौरान पकड़े गए थे।जांच में खुलासा हुआ कि संगठन से जुड़े सदस्य मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की राह पर लाकर भारत में चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रच रहे थे।

शरीयत लागू करने की वैश्विक मुहिम

हिज्ब-उत-तहरीर एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधित संगठन है जो विश्वभर में शरीयत आधारित शासन लागू करने के उद्देश्य से काम कर रहा है। एनआईए की ताजा जांच में जिन नामों का खुलासा हुआ है, उनमें शामिल हैं-मोहसिन खान उर्फ दाऊद, मोहम्मद आलम, मिसबह उल हसन, यासिर खान, सैयद दानिश अली और मोहम्मद शाहरुख।

नेटवर्क की जांच जारी

मई 2023 में एमपी एटीएस ने इस प्रकरण को दर्ज कर प्रदेश और अन्य राज्यों के कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब एनआईए इनसे जुड़े अन्य नेटवर्क और फंडिंग स्रोतों की जांच कर रही है।

Next Story