MP News: BJP MLA गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, पुजारी के बेटे से मारपीट का है आरोप

BJP MLA गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, पुजारी के बेटे से मारपीट का है आरोप
X

BJP MLA गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

मध्यप्रदेश। चौतरफा दबाव के बाद अब पुलिस ने BJP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। मामला माता टेकरी मंदिर में देर रात जबरदस्ती पट खुलवाने और पुजारी के बेटे से मारपीट करने का है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गलत तरीके से वाहन चलाने, गाली - गलौच करने और धक्का - मुक्की करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में रुद्राक्ष शुक्ला समेत इंदौर के अमन शुक्ला, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, देवास के जीतू रघुवंशी, उज्जैन के ही मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पवार और इंदौर के हनी का नाम शामिल है। ये सभी देर रात देवास के प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। इस मामले पर भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा ने एक्शन की बात कही थी। इसके बाद एसपी ने एफआईआर दर्ज किये जाने की पुष्टि की है। इस मामले में पुलिस ने चार गाड़ियां जब्त भी की है।

BJP विधायक के बेटे गोलू शुक्ला पर मारपीट का आरोप लगाने वाले पुजारी के बेटे के कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पैर धोए थे। बीते दिनों विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष माता टेकरी में दर्शन करने पहुंचा था। इस दौरान आरोप लगाया गया कि, रुद्राक्ष ने देर रात मंदिर के कपाट खोलने की जिद की। जब कपाट नहीं खुले तो पुजारी के बेटे को पीटा गया।

कांग्रेस नेता सोमवार को पुजारी के बेटे के पास पहुंचे। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया - "भाजपा विधायक के बिगड़ैल बेटे द्वारा सत्ता के नशे और अहंकार में देवास माता टेकरी मंदिर के पुजारी जी के पुत्र के साथ मारपीट की घटना के विरोध में आज पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं इंदौर 3 से विधानसभा प्रत्याशी रहे पिंटू जोशी ने कांग्रेसजनों के साथ पुजारी जी के पुत्र के पांव पखारकर आशीर्वाद लिया I साथ ही माताजी का पूजन अर्चन कर मां से दुर्बुद्धि युवकों की अपमानित हरकत पर माँ से क्रोधित न होने की प्रार्थना कीI"

विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला माता टेकरी का है। यहां 10 गाड़ियों के काफिले के साथ गोलू शुक्ला का बेटा चामुंडा मंदिर पहुंचा था। पुजारी के बेटे ने पट बंद होने की बात कही तो कथित तौर पर उसके साथ मारपीट हुई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज में भी सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद देखना यह होगा कि, पुलिस की जांच इस मामले में कहां तक जाती है।

Tags

Next Story