MP News: महिला टीचर ने किया पाकिस्तानी सेना का समर्थन, DEO ने किया सस्पेंड, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल

MP Female Teacher Supported Pakistani Army : सीहोर, मध्यप्रदेश। मेहतवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका शहनाज परवीन को पाकिस्तान सेना के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के चलते निलंबित कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) संजय सिंह तोमर ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की।
13 मई को शहनाज परवीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक बच्ची पाकिस्तानी सैनिकों के लिए दुआ करती नज़र आई। वीडियो में लिखा था - "पाकिस्तानी सैनिकों को अल्लाह अच्छा रखें"। यह वीडियो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नजर में आया, जिन्होंने तत्काल एसडीएम स्वाति उपाध्याय मिश्रा से शिकायत की।
शिकायत के आधार पर SDM ने DEO को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा। मामले की जांच के बाद पाया गया कि शिक्षिका ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 का उल्लंघन किया है।
इस कानून के अनुसार, कोई भी व्यक्ति या संस्था सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, एक्स आदि) पर कोई भ्रामक, अपुष्ट, देश विरोधी पोस्ट, वीडियो या रील साझा नहीं कर सकता।
DEO संजय सिंह तोमर ने शिक्षिका के कृत्य को गंभीर अनुशासनहीनता और लापरवाही मानते हुए, मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत शहनाज परवीन को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
