MP News: उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा में पदवृद्धि की मांग पर शिक्षा विभाग ने दी सफाई

मध्यप्रदेश। सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 में पदवृद्धि की मांग की जा रही है। अभ्यर्थियों की पीड़ा को बयान करता हुआ 'खून से लिखा पत्र' सोशल मीडिया पर वायरल था। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के अभ्यर्थी ढाई साल से पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं। सीएम के नाम खून से लिख पत्र में कहा गया था कि, 27 हजार पद अब भी खाली हैं।
इस मामले पर स्कूल शिक्षा विभाग का बयान सामने आया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि, उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 के विज्ञापन के समय सीधी भर्ती के तत्समय रिक्त पद 7591 विज्ञापित किये गये थे। विद्यालयो में विषयवार स्वीकृत पद और वास्तविक आवश्यकता के आधार पर पद विज्ञापित किये गये थे। परीक्षा परिणाम के आधार पर कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 3650 अभ्यर्थियों की सूची प्रदान की गई थी, जिसमें दस्तावेज सत्यापन के बाद 3182 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किये गये है।
अनूसूचित जनजाति के पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने से सभी विज्ञापित पदों की पूर्ति नहीं हो सकी। इसके अतिरिक्त अन्य पिछडा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर विज्ञापित पद में से सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार अन्य पिछडा वर्ग के 14 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर नियुक्ति आदेश जारी किये गये । शेष 13 प्रतिशत पद होल्ड पर है।
वर्तमान में उच्च न्यायालय द्वारा पुनः परीक्षा कराने (पूरक चयन प्रक्रिया) के निर्देश दिए गए है। पारित आदेश के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी प्रस्तुत की गई जिसमें "स्टेटस को" के निर्देश है। पारित आदेश के विरूद्ध रिव्यू पिटीशन प्रस्तुत की गई है। उपरोक्त न्यायालयीन प्रकरणों के विचाराधीन होने से प्रतीक्षा सूची पर कार्यवाही स्थगित है।
अभ्यर्थियों द्वारा पद संख्या में वृद्धि की मांग की गई है। इस पर विभाग ने कहा कि, 'उपलब्ध रिक्त पदों में से अधिकांश रिक्त पद पदोन्नति के है, इन पदों पर सीधी भर्ती से पदपूर्ति नहीं की जा सकती। उल्लेखनीय है कि सीधी भर्ती के रिक्त पदों में अधिकांश पद बैकलॉग के है, जिन पर अन्य प्रवर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की जा सकती। उच्च माध्यमिक शिक्षक की आगामी भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2025 में संभावित है।'
NEYU के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राधे जाट ने एक हफ्ते पहले कहा था कि, 'ढाई साल से वर्ग 1,2023 में पदवृद्धि की मांग उठ रही है। राजपत्र के अनुसार हजारों पद खाली है। उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 में कुल 45553 अभ्यर्थियों में से 40478 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की लेकिन विभाग ने सिर्फ 3193 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति दी। जबकि चयन परीक्षा में 100 में से 80-85 अंक लाने वाले अभ्यर्थी अभी भी वेटिंग में हैं और लगातार पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं।
वित्तमंत्री द्वारा पत्र लिखा गया ,सांसदों द्वारा पत्र लिखा गया, कैबिनेट मंत्रियों ने पदवृद्धि का समर्थन किया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्या ये सरकार के अंग नहीं है ,क्या इनकी बात की कोई कीमत नहीं है। वर्ग 1(2023) में पदवृद्धि करके द्वितीय काउंसिलिंग जल्दी करवाएं।
