डॉ. अजय खेमरिया ने संभाला दिव्यांगजन आयुक्त का कार्यभार

भोपाल। मध्य प्रदेश के नव-नियुक्त दिव्यांगजन आयुक्त डॉ. अजय खेमरिया ने 29 अक्टूबर को कमिश्नर पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने भोपाल स्थित आयुक्त कार्यालय में पदभार संभालते हुए दिव्यांगजन कल्याण से जुड़ी प्राथमिकताओं और भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. खेमरिया ने कहा कि राज्य में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ दिव्यांगजनों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
डॉ. खेमरिया ने अधिकारियों से मुलाकात कर विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की और टीम भावना के साथ बेहतर सेवा देने का आह्वान किया। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में शिवपुरी जिले के डॉ. अजय खेमरिया को राज्य का नया दिव्यांगजन आयुक्त नियुक्त किया था।
