शिवराज सिंह चौहान का सीहोर से स्पष्ट संदेश: इधर-उधर कोई कयास मत लगाना। मोहन यादव मेरे मुख्यमंत्री हैं, और हम उनके साथ खड़े हुए हैं"

पुष्पेंद्र रघुवंशी। केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीहोर की धरती से न सिर्फ विकास योजनाओं का शिलान्यास किया, बल्कि अपने और मुख्यमंत्री मोहन यादव के रिश्तों को लेकर मीडिया में चल रही चर्चाओं को भी पूरी स्पष्टता से खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, “जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की सेवा मेरा नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है, जिसे अंतिम सांस तक निभाऊंगा। पार्टी जो काम देती है, उसे मैं पूजा मानकर करता हूं। मोहन यादव मेरे मुख्यमंत्री हैं, और हम उनके साथ हैं।”
शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित एक भव्य जनसभा में मंच साझा कर रहे थे, जहां 113.45 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया।
राजनीतिक अटकलों पर विराम, शिवराज का स्पष्ट समर्थन
मंच से शिवराज सिंह ने भावुक अंदाज़ में कहा, “मीडिया के मित्रों ने पदयात्रा और क्षेत्रीय दौरे को लेकर जो बातें फैलाईं, वे निराधार हैं। मैं पार्टी का सिपाही हूं और जो दायित्व दिया गया है, वह मेरे लिए ब्रह्मवाक्य है। मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं और मैं दिल से चाहता हूं कि वो मुझसे बेहतर काम करें, क्योंकि यही प्रदेश की प्रगति के लिए आवश्यक है।”
मोहन यादव बोले - शिवराज के शुरू किए गए सभी कार्य चलेंगे जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई योजनाएं बंद नहीं होंगी। लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर धीरे-धीरे ₹3000 की जाएगी। सीहोर नगर पालिका को ₹50 करोड़ और नए कॉलेज की स्थापना सहित अनेक घोषणाएं की गईं।”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, आप लगातार मध्यप्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जा रहे हैं...आपकी कल्पनाशीलता और विकास की तड़प प्रदेश को लगातार आगे बढ़ा रही है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 7, 2025
- माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/oKRQBTbGLC
विकास की सौगात: सीहोर में 113 करोड़ की परियोजनाएं
इस जनसभा में जिले को विकास की कई सौगातें मिलीं:
-अमृत मिशन 2.0 के तहत ₹21 करोड़ का सीवरेज प्रोजेक्ट।
-4.41 करोड़ से रेशम केंद्र के पास स्टेडियम निर्माण।
-सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, मल्टीपरपज स्विमिंग पूल व जिम की स्वीकृति।
-83 नए पंचायत भवनों के लिए ₹31.12 करोड़, 25 सामुदायिक भवनों हेतु ₹6.23 करोड़।
-श्यामपुर में नया कॉलेज और सीहोर में एक्सीलेंस कॉलेज का नया भवन।
"विकसित भारत के लिए समृद्ध किसान" - शिवराज सिंह चौहान
कृषि मंत्री के रूप में शिवराज ने किसानों से वादा किया कि खेती को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ा जाएगा। “16 हजार वैज्ञानिक लैब से निकलकर किसानों के खेतों में पहुंचेंगे, रिसर्च अब किसानों के अनुभव पर आधारित होगी।” उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा के लिए ₹6,263 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है और “हर गरीब को पक्का मकान मिले, इसके लिए 9,424 करोड़ की लागत से आवास प्लस के सभी मकान मंजूर किए जाएंगे।”
आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 2018 के आवास प्लस की सूची में शेष रह गए 7 लाख 85 हजार 336 मकानों के स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री जी आपके लिए लेकर आया हूं। pic.twitter.com/PLaEGsMZCd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 7, 2025
