MP News: टेंकर में स्कीम बनाकर छिपाकर रखा था 4 लाख से अधिक कीमत का डोडाचूचुरा, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

टेंकर में स्कीम बनाकर छिपाकर रखा था 4 लाख से अधिक कीमत का डोडाचूचुरा, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
X

मध्यप्रदेश। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंदसौर के थाना गरोठ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते हुए एक नीले रंग के बिना नम्बर के सोनालिका ट्रेक्टर मय टेंकर को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 2 क्विंटल 7 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया है जिसकी किमती 415,000 रुपए है।

नेताराम (उम्र 30 साल) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि महेन्द्र सिंह व रामपाल नाम के दो व्यक्ति फरार हैं। पुलिस अधीक्षक मदंसौर अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील एव विजय कुमार यादव एसडीओपी गरोठ के मार्गदर्शन में धरपकड अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि, नीले रंग के बिना नम्बर के ट्रेक्टर मय टेंकर से एक व्यक्ति मेलखेड़ा तरफ से गरोठ भानपुरा के रास्ते जोधपुर जाने वाला है। टेंकर के अन्दर स्कीम बनाकर डोडाचुरा भरा है। सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक हरीश मलावीय थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में उनि एम एल चोहान द्वारा एक टीम गठित की गई।

टीम ने वारनी फंटा मेलखेड़ा गरोठ रोड़ पहुंच कर नाका बंदी की। सूचना के अनुसार एक नीले रंग के सोनालीका ट्रेक्टर मय टैंकर को रोककर नाम पता पूछने पर ट्रेक्टर चालक ने अपना नाम नेताराम पिता अर्जुनराम विशनोई उम्र 30 साल निवासी उदाणियो की ढाणी, सांवरीज थाना फलोदी जिला जोधपुर राजस्थान का होना बताया।

टेंकर को चेक करने पर पाया गया कि, टैंकर के उपर दो पार्ट बने हैं। आगे के पार्ट में स्कीम बनाकर 10 प्लास्टिक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा है व दूसरा पार्ट खाली पाया गया। सभी प्लास्टीक कट्टो को टेंकर से बाहर निकालकर चैक करने पर उक्त सभी 10 कट्टो में कुल 2 क्विंटल 7 किलो 500 ग्राम डोडाचुरा होना पाया गया।

आरोपी नेताराम से उक्त डोडाचुरा मय सोनालीका टेक्टर व टेंकर के जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी नेताराम ने पुछताछ के दौरान बताया कि, उक्त डोडाचूरा महेन्द्र सिंह पिता रामसिंह निवासी डुंगरखेड़ी थाना सुवासरा से लिया था तथा यह माल अपने मामा के लड़के रामपाल पिता बाबुलाल विशनोई निवासी भीमसागर थाना लोहावट जिला जोधपुर को देने जा रहा था। उक्त दोनो आरोपीयो की तलाश जारी है।

आरोपी द्वारा तस्करी करने का नायाब तरीका ईजाद किया गया है जिसमें आरोपी ने पानी के टेंकर से तस्करी की है ओर पानी के टेंकर पर ऐसा कोई निशान नहीं छोड़ा था जिससे यह स्पष्ट हो सके की यह टेंकर जोधपुर राजस्थान का है। टेंकर के ऊपर दो पार्ट बनाकर एक पार्ट के आगे के मुंह में स्कीम बनाकर 10 प्लास्टीक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भर लेते थे ओर दूसरा जो मुख्य पार्ट होता था उसे खाली छोड़ देते थे ताकि पुलिस चेक करे तो टेंकर के पिछे के खाली पार्ट को देखकर भ्रमित हो जाये।

Tags

Next Story