भोपाल: भाजपा विधायक संजय पाठक से जुड़ी खनन कंपनियों पर शिकंजा, होगी 520 करोड़ रुपए की वसूली

भाजपा विधायक संजय पाठक से जुड़ी खनन कंपनियों पर शिकंजा
BJP MLA Sanjay Pathak : भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने खनिज कारोबारी और भाजपा विधायक संजय पाठक से जुड़ी खनन कंपनी निर्मला मिनरल्स, आनंद माइनिंग और पेसिफिक एक्सपोर्ट पर शिकंजा कस दिया है। इन कंपनियों से अवैध खुदाई एवं टैक्स चोरी पर 520 करोड़ रुपए की वसूली जाएगी। जिसमें अनुमति से अधिक आयरन की खुदाई करने 440 करोड़ रुपए और 80 करोड़ से ज्यादा जीएसटी चोरी शामिल है।
खनिज विभाग ने ईओडब्ल्यू में दर्ज शिकायत के आधार पर तीन महीने पहले जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, इन कंपनियों ने घोषित माइनिंग प्लान और पर्यावरणीय मंजूरी के इतर लाखों टन अधिक खनन किया है।
तीनों खनिज कंपनी के कर्ताधर्ता विधायक संजय पाठक के परिजन :
पाठक से जुड़ी खदानों की जांच से जुड़ी खबर 'स्वदेश' ने 2 मई के अंक में प्रकाशित की थी। तीनों खनिज कंपनी के कर्ताधर्ता विधायक संजय पाठक के परिजन ही हैं। इन कंपनियों के पास जबलपुर की सिहोरा तहसील के दुबियारा (32.3 हेक्टेयर), घुघरी (8.6 हेक्टेयर), प्रतापपुर (11.5 हेक्टेयर), अगरिया (20.2 हेक्टेयर) और टिकरिया (26 हेक्टेयर) में लौह अयस्क की खदानें हैं। यहां वर्षों से अवैध खनन किया जा रहा था।
खनिज विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देश पर जांच के आदेश :
जनवरी 2025 में व्हिसल ब्लोअर आशुतोष उर्फ मनु दीक्षित ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर अप्रैल में खनिज विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव के निर्देश पर जांच के आदेश दिए गए। इसी शिकायत और जांच के बाद अब संजय पाठक से वसूली की जाएगी।
