भोपाल MIC के निर्णय पर कांग्रेस का प्रदर्शन: दीनदयाल रसोई में खाना 5 रुपए लेकिन सुलभ शौचालय में जाने के लिए देने होंगे 10 रुपए

मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के पब्लिक टॉयलेट्स में जाना अब महंगा पड़ेगा। शौचालय को उपयोग करने के लिए दर 6 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिए गए हैं। मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) में प्रस्ताव पास होने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस का कहना है कि, 'शौचालय जाने से सस्ता तो खाना है।'
भोपाल एमआईसी के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने कहा कि, एक तरफ दीनदयाल रसोई में 5 रुपए में खाना मिल रहा है वहीं दूसरी ओर, टॉयलेट्स के रेट बढ़ाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों एमआईसी की बैठक हुई थी। इस बैठक में सुलभ इंटरनेशनल ने 25 स्थानों पर संचालित सार्वजनिक शौचालय में उपयोगकर्ता शुल्क दर 6 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए किए जाने की मंजूरी मांगी थी। एमआईसी ने बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर दिया था।
एमआईसी मेंबर बोले- सालों से 6 रुपए ही ले रहे थे
इस मामले में एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल ने बताया कि कई साल से 6 रुपए ही शुल्क लिया जा रहा था। कई बार खुल्ले पैसे को लेकर दिक्कतें होती थीं। लोग खुल्ले लेकर नहीं आते थे। यह बोझ बढ़ाने वाला नहीं है और न ही विरोध जैसी बात है। एमआईसी में यह प्रस्ताव पास हो गया है।
शौचालय की दर बढ़ाए जाने पर एमआईसी मेंबर का कहना है कि, सालों से दर मात्र 6 रुपए थी। इसके चलते खुल्ले - पैसे की भी दिक्कत आती थी। वहीं पार्षद का कहना है कि, शौचालय की दर बढ़ाना स्वछता अभियान पर विपरीत असर डाल सकता है। यह जबरन बोझ बढ़ाने वाला है।
