- रिपोर्ट : फाइजर कोविड वैक्सीन के ट्रायल में 44% गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को खोया, भारत में नहीं मिली थी मंजूरी
- हरिहरेश्वर बीच पर मिली संदिग्ध नाव, भारी मात्रा में हथियार बरामद, हाई अलर्ट जारी
- मथुरा में शुरू हुआ कान्हा का 5249वां जन्मोत्सव, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
- INDvsZIM : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, धवन और गिल ने लगाए अर्धशतक
- पश्चिम बंगाल में आतंकी साजिश नाकाम, अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार
- बाहुबली मुख्तार अंसारी के घर ईडी का छापा, दिल्ली-लखनऊ सहित कई जगहों पर कार्रवाई
- शाहनवाज हुसैन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट ने रेप केस दर्ज करने के दिए आदेश
- क्या पांच साल से कम उम्र के बच्चों का ट्रेन में लगेगा फुल टिकट? जानिए क्या है सच्चाई
- किसानों को होगा लाभ, मंत्रिमंडल ने कृषि ऋण पर 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता को दी मंजूरी
- 38 साल बाद घर पहुंचा शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार

हमारी बात नहीं सुनेगी तो सरकार में नहीं रहूंगा: मसूद
सिंधिया का सरकार से टकराव के बीच दो कांग्रेसी विधायकों ने दिखाए बगावती तेवर
भोपाल, विशेष संवाददाता। प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा वचन पत्र का पालन नहीं किए जाने पर जहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच विवाद सामने आया है तो वहीं प्रदेश सरकार के दो विधायकों ने भी प्रत्यक्ष और अप्रत्क्ष रूप से अपनी ही सरकार को धमकी दे डाली है।
प्रदेश की राजधानी की भोपाल मध्य विधानसभा के विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) की अधिसूचना प्रकाशित की है वह गलत है। इस तरह अगर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अगर एनपीआर की अधिसूचना जारी कर प्रदेश में एनपीआर लागू करती है तो वह उसका खुला विरोध करेंगे। विधायक मसूद ने यहां तक कहा कि अगर हमारी ही सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो वह ऐसी सरकार में नहीं रहेंगे। मसूद ने कहा कि वह दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं और एनपीआर का विरोध कर रहे प्रतिनिधि मण्डल के साथ जाकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे तथा एनपीआर की अधिसूचना निरस्त किए जाने की मांग करेंगे। अगर फिर भी सरकार एनपीआर कराने का निर्णय लेती है तो वह भोपाल में इसके खिलाफ आंदोलन चलाएंगे। विधायक मसूद ने बताया कि 24 से 29 फरवरी के बीच किसी भी एक दिन एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ सभी जिलों की भोपाल में बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में मप्र में बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। मसूद ने बताया कि वह इसी सप्ताह से घर-घर एक स्लोगन लिखवाएंगे कि एनपीआर के लिए अधिकारी के पहुंचने पर 'हम कागज नहीं दिखाएंगे'।
कांग्रेस को उप चुनाव में होगा मंत्री नहीं बनाने का नुकसान : कंसाना
मंत्री नहीं बनाए जाने पर पिछले वर्ष बगावती तेवर दिखा चुके पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थक मुरैना जिले के सुमावली से विधायक ऐदल सिंह कंसाना ने एक बार फिर से बगावत का बिगुल फूंगा है। प्रदेश सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से वह सरकार से नाराज चल रहे कंसाना ने एक टीवी चैनल से चर्चा में कहा कि मुरैना जिले से 6 विधायक होने के बावजूद मंत्रीमण्डल में एक भी विधायक को मंत्री पद नहीं दिया गया। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने उन्हें मंत्री बनाए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन उनके कनिष्ठ विधायकों को मंत्रीमंडल में स्थान दे दिया गया और वह विधायक ही रह गए। उन्होंने कहा कि इसका नुकसान जौरा उप चुनाव में कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है। कंसाना ने यहां तक कहा कि अब वह सिर्फ राजा (दिग्विजय सिंह) की बात सुनेंगे। राजा जो कहेंगे, वह मानेंगे।