MP News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस का बड़ा दावा, पटवारी बोले - 1216 दिन बाद सरकार बनना तय, इस्तीफे की भी पेशकश

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सरकार बनाने को लेकर बड़ा दावा, पटवारी बोले - 1216 दिन बाद सरकार बनना तय
मध्यप्रदेश। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि, 1216 दिन बाद एमपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी, यह तय है। पटवारी ने जब यह बयान दिया उस समय वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटवारी ने एफआईआर मामले पर भी बयान दिया। उन्होंने भाजपा को चैलेन्ज किया कि, यदि उनके खिलाफ एक भी सबूत भाजपा दे देगी तो वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देंगे।
जीतू पटवारी की बीजेपी को खुली चुनौती, कहा- 'अगर लोधी के साथ मैं अकेला गया और बीजेपी के पास सबूत हैं तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। सरकार और सीएम को मैं धन्यवाद दे चुका हूं। जब भी एफआईआर होती है तो जनता को हम बता पातें हैं कि, हमने अच्छा काम किया है। एक भी ऐसा एविडेंस अगर दिखा दी जाये कि, मैंने लोधी जी से अकेले में जाकर कुछ बात की है तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। हम आपको इसलिए बताते हैं कि, आप अधिकारियों को टाइट करें। ऐसा करके हम आपकी ही सहायता कर रहे हैं। हम पीड़ितों की मदद कर रहे हैं और हम पर ही एफआईआर हो रही है।'
जीतू पटवारी पर FIR क्यों हुई :
दरअसल, एक युवक ने सरपंच के पति और बेटे पर बाइक छीनने, मारपीट करने और मानव मल खिलाने जैसे अमानवीय अपराध का आरोप लगाया। जीतू पटवारी जी पीड़ित की बात सुनने के बाद, कलेक्टर से बात की, और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। इसका वीडियो भी सामने आया था।
दो दिन में युवक ने अपना बयान बदल दिया था। युवक ने कहा था कि, पटवारी ने उसे “झूठे आरोप लगाने” को कहा था। इसके बाद पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई थी। एफआईआर में जातीय वैमनस्य फैलाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए थे।
