मप्र में कांग्रेस कंगाल! हर विधानसभा से जुटाएगी 2.50 लाख रुपए

कांग्रेस घर-घर जाकर मांगा जाएगा चंदा
देश और प्रदेश में लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी अब संगठन को चलाने के लिए जनता से चंदा वसूलने की तैयारी में है। पार्टी ने तय किया है कि हर विधानसभा क्षेत्र से 2.50 लाख रुपए जुटाए जाएंगे। इसके लिए हर क्षेत्र के 25 हजार घरों से 100-100 रुपए का सहयोग मांगा जाएगा।
पचमढ़ी में होने वाली बैठक के बाद शुरू होगा अभियान
यह अभियान अगले महीने पचमढ़ी में होने वाली बैठक के बाद शुरू होगा और करीब दो महीने तक चलेगा। इस दौरान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा करेंगे। पार्टी का कहना है कि यह केवल फंड जुटाने का नहीं, बल्कि लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास भी होगा।
पंचायत से वार्ड स्तर तक संगठन खड़ा करने की तैयारी
कांग्रेस प्रदेश संगठन जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कांग्रेस कमेटी और शहरों में वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन करने जा रही है। इससे पहले 2 से 11 नवंबर तक पचमढ़ी में जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।इस ट्रेनिंग में कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन राव, सांसद एवं पूर्व आईएएस शशिकांत सैथिल, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और हरीश चौधरी जैसे वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
राहुल गांधी जिलाध्यक्षों से करेंगे वन-टू-वन बातचीत
राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद पचमढ़ी शिविर में शामिल होंगे। उनका कार्यक्रम 8 से 10 नवंबर के बीच संभावित है। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे और वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे।इस बातचीत में राहुल गांधी जिलों की सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों, चुनौतियों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
जिलाध्यक्षों को मिलेगा ग्राउंड मैनेजमेंट का प्रशिक्षण
कांग्रेस के 71 जिलाध्यक्ष इस शिविर में 10 दिनों तक रहकर प्रशिक्षण लेंगे। एक्सपर्ट्स उन्हें डेली रूटीन, पब्लिक डीलिंग, बूथ मैनेजमेंट, कैडर बिल्डिंग और इलेक्शन स्ट्रैटेजी सिखाएंगे।इस दौरान 1,000 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की तैयारी भी चल रही है। 20 जिलों के नाम पहले ही फाइनल किए जा चुके हैं।
2 नवंबर सुबह तक पहुंचने के निर्देश-पचमढ़ी के
ट्रेनिंग कैंप में जिलाध्यक्षों को पीसीसी की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा है कि आपको समय से पहले इसलिए सूचना दे रहे हैं ताकि आप हर दृष्टि से तैयारी कर लें। 2 नवंबर को सुबह 10 बजे तक हर हाल में प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। जिलाध्यक्षों के गनमैन, ड्राइवर, पीए को एंट्री नहीं दी जाएगी।
