कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी: कांग्रेस ने मांगा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा, प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

मध्यप्रदेश। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद मंत्री विजय शाह विपक्ष के निशाने पर हैं। उनके बेतुके बयान के बाद कांग्रेस ने मांग की है कि, मंत्री विजय शाह से तुरंत इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।
पीएम मोदी को लिखे पत्र में जीतू पटवारी ने लिखा है कि, "भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी को "आतंकवादियों की बहन" कहकर किया गया घृणित और राष्ट्र-विरोधी बयान, न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर भी खुला हमला है।"
"यह बयान विजय शाह की संकीर्ण मानसिकता, सांप्रदायिक विद्वेष और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का भी नमूना है, जो उन्हें एक जनप्रतिनिधि, विशेषकर मंत्री के पद के लिए पूरी तरह अयोग्य सिद्ध करता है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है। ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर प्रहार और भारतीय सेना एवं जन भावनाओं का भी अपमान है।"
"अत्यंत आपत्तिजनक यह भी है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस मामले पर आपराधिक और अति निंदनीय चुप्पी साधे हुए हैं! उनकी सोची-समझी निष्क्रियता एवं बयान का मौन समर्थन इस असहनीय अपराध को और गंभीर बना रहा है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि भाजपा भारतीय सेना के सम्मान और प्रदेश की जनता की भावनाओं के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री की यह प्रायोजित चुप्पी उनके नेतृत्व पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।"
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि,
1. मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
2. मंत्री विजय शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक माफी मांगें।
3. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बयान के प्रति अपनी स्थिति स्पष्ट करें और इस अपराध के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी लें।
4. पीएमओ इस तरह के बयानों को रोकने के लिए नीतिगत व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इन्हें गंभीर अपराध की श्रेणी में सूचीबद्ध करे।
जीतू पटवारी ने पत्र में यह भी लिखा कि, हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि यदि विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की कार्रवाई नहीं की गई, तो मप्र कांग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन शुरू करेगी। हम सड़कों पर उतरकर भारतीय सेना के सम्मान और देश की एकता की रक्षा के लिए जनता की आवाज को भी बुलंद करेंगे! असहमति के इस मुखर आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी राज्य और केंद्र सरकार की होगी। मुझे विस्तार से यह दोहराने की आवश्यकता नहीं है कि यह समय भारतीय सेना के सम्मान और देश की एकता की रक्षा का है। इसलिए, हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि विजय शाह के अक्षम्य अपराध पर तत्काल और कठोर कार्रवाई करें।
