भोपाल: जनसुनवाई में पहुंचा निजी स्कूलों की कमीशनखोरी का मामला, ADM ने दिए जांच के निर्देश

भोपाल : जनसुनवाई में पहुंचा निजी स्कूलों की कमीशनखोरी का मामला
मध्यप्रदेश। भोपाल में जनसुनवाई के दौरान निजी स्कूलों की कमीशनखोरी का मामला सामने आया है। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने नारायणा स्कूल समेत कई स्कूलों के खिलाफ सबूत दिए हैं। शिकायत मिलने पर ADM ने जांच के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि, ड्रेस, यूनिफार्म और कॉपी किताबों के लिए निर्धारित दुकानों से खरीदी अनिवार्य करते हुए स्कूल कमीशन ले रहे हैं। विवेक त्रिपाठी ने जल्द FIR की मांग भी की है।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने जबलपुर की तरह भोपाल में भी शिक्षा माफिया और स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। उन्होंने इस मामले में गहनता से जांच की अपील की है। ADM निधि चौकसे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाई और जांच के निर्देश दिए।
इंदौर के स्कूल के खिलाफ भी शिकायत :
भोपाल के अलावा इंदौर के प्राइवेट स्कूल की शिकायत भी जनसुनवाई के दौरान सामने आई। इंदौर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल की शिकायत जिला कलेक्टर के पास पहुंची है। स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने स्कूल पर जबरन वसूली समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इंदौर कलेक्टर ने अभिभावकों की परेशानी सुनने के बाद जांच का आश्वासन दिया।
