SIR पर कलेक्टर की सख्ती: बीएलओ को हर दिन 10% टारगेट पूरा करने के निर्देश

SIR पर कलेक्टर की सख्ती: बीएलओ को हर दिन 10% टारगेट पूरा करने के निर्देश
X

जिलाधीश ने लापरवाही पर सुपरवाइजर और बीएलओ किए निलंबित

जिलाधीश कौशलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी ईआरओ को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने तथा बीएलओ और सुपरवाइजरों को आज से प्रतिदिन कम से कम 10 प्रतिशत फॉर्म का कलेक्शन और डिजिटाइजेशन करने के निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग सुधारें

कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले की रैंकिंग में सकारात्मक सुधार लाया जा सके।

किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : कलेक्टर

मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने रविवार रात एक सुपरवाइजर और एक बीएलओ को निलंबित कर दिया। बैठक में इन दोनों की लापरवाही सामने आने के बाद कलेक्टर ने यह कार्रवाई की।कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने रविवार रात विधानसभावार एडीएम, नगर निगम अपर आयुक्त, ईआरओ, ईपीआरओ, डिप्टी कलेक्टर, आईटी टीम प्रभारी और सभी सुपरवाइजरों की बैठक भी ली। इसमें निर्देश दिए गए कि अब हर दो घंटे में सुपरवाइजर निर्धारित प्रपत्र में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। एसआईआर के लिए कलेक्टर पहले ही अधिकारियों को विधानसभा-वार जिम्मेदारी सौंप चुके हैं, ताकि 10 दिनों में फॉर्म भरने का कार्य पूरा हो सके।बैठक के दौरान बताया गया कि सुपरवाइजर अनंतलाल मिश्रा और बीएलओ शुभम प्रताप सिंह ने एक भी गणना पत्र का डिजिटाइजेशन नहीं किया था। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Next Story