भोपाल समेत मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंड, पहाड़ों में बर्फबारी का दिखने लगा असर

राजधानी समेत मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। कश्मीर और हिमालय में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका असर अगले सप्ताह से प्रदेश में दिखाई देगा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले सप्ताह से ठंडी हवाओं का तेवर और तेज हो जाएगा, जिससे तापमान 3-4 डिग्री तक नीचे गिर सकता है। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में मावठा होने की भी संभावना है।
कोहरे और ठंडी हवाओं का असर
भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते दिन का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। भोपाल में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी शीतलहर चली। बीती रात का तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान 5 डिग्री इंदौर का रहा। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत लगभग 15 जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी होने के कारण ठंड और तेज महसूस हो रही है। सोमवार को दिन में भी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा और शहडोल के कई शहरों में कोल्ड डे की स्थिति रही। शीतलहर के कारण ठिठुरन रही, हालांकि भोपाल में दिन में 4-5 घंटे के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन शीत हवाओं ने तापमान ठंडा कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि ठंड के तेवर और बढ़ेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क और अलर्ट रहें।
