सीएम के बेटे की अनोखी शादी: 21 जोड़ों संग फेरे, रामदेव ने पढ़े मंत्र

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु का विवाह एक सामूहिक सम्मेलन में हुआ, जहाँ उनके साथ 21 अन्य जोड़ों ने भी फेरे लिए। सांवराखेड़ी के विशाल विवाह स्थल पर 21 दूल्हों के साथ सीएम के बेटे अभिमन्यु घोड़ी पर सवार होकर पहुंचे। आमतौर पर वीवीआईपी शादियों में दिखने वाली चमक-दमक से अलग, ये शादी ज़मीन से जुड़ा भाव लिए हुए थी। बारात में युवा डांस कर रहे थे, महिलाएं गुनगुनाती हुईं आगे बढ़ रही थीं, और सीएम की पत्नी सीमा यादव भी परिजनों के साथ नाचती हुईं दिखीं ।
बाबा रामदेव से लेकर सिंधिया तक शामिल
वरमाला के दौरान योगगुरु बाबा रामदेव ने मंत्रोच्चार किया। धीरेंद्र शास्त्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मंत्री तुलसी सिलावट सभी इस सम्मेलन का हिस्सा बने। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ने सभी जोड़ों को सवा लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं पतंजलि पीठ की ओर से बाबा रामदेव ने एक-एक लाख रुपये देने की बात कही।
सीएम का संदेश: यहां कोई छोटा-बड़ा नहीं
कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले यहां कोई छोटा-बड़ा नहीं है… सभी हमारे लिए दूल्हा-दुल्हन हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- सीएम के इस कदम से नया प्रचलन शुरू होगा। सादगी बढ़ेगी और फिजूलखर्ची कम होगी।
परिवार की खुशियां भी बनीं आकर्षण
शादियों में अक्सर वीआईपी परिवार दूर से आते-जाते दिखते हैं, लेकिन यहां नज़ारा अलग था। सीएम की बड़ी बहू परिवार के साथ खुलकर डांस कर रही थीं। सिंधिया और सीएम मंच पर बातचीत करते नज़र आए।
