Bhopal Metro: भोपाल में CM मोहन यादव ने की नवनिर्मित रेल लाइन पर मेट्रो की सवारी, अक्टूबर में PM मोदी करेंगे उद्घाटन

भोपाल में CM मोहन यादव ने की नवनिर्मित रेल लाइन पर मेट्रो की सवारी, अक्टूबर में PM मोदी करेंगे उद्घाटन
X

भोपाल में CM मोहन यादव ने की नवनिर्मित रेल लाइन पर मेट्रो की सवारी

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के सुभाष नगर से नवनिर्मित रेल लाइन पर मेट्रो की सवारी की। उन्होंने बताया कि, अक्टूबर में PM मोदी भोपाल मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मेट्रो की सवारी भोपाल का सपना था। प्रधानमंत्री मोदी अक्टूबर में इसका उद्घाटन करेंगे। आज मैं यहाँ चल रही परियोजना का निरीक्षण करने आया हूँ। यहाँ मेट्रो परियोजना अपने अंतिम चरण में है और आने वाले दिनों में जबलपुर और अन्य शहरों में भी मेट्रो रेल होगी।"

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना को नवंबर 2018 में मंजूरी दी गई। भोपाल मेट्रो की दोनों लाइन की कुल वास्तविक लंबाई लगभग 30 किलोमीटर है और इसके 30 स्टेशनों में ये 2 भूमिगत स्टेशन शामिल हैं। जिसकी लागत 10 हजार 033 करोड़ रूपए अनुमानित है। शुरुआत में यहां 3 कार वाली कुल 27 ट्रेन संचालित होंगी। भविष्य में मेट्रो की कार संख्या बढ़ाकर 6 की जा सकती है। ऑरेंज लाइन-करोंद चौराहा से एम्स साकेत नगर तक और ब्लू लाइन- भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक होगी। मेट्रो डिपो सुभाष नगर में स्थापित होगा।

भोपाल मेट्रो के पहले फेज (पुल बोगदा से एम्स तक) का कार्य अगस्त 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी लंबाई 7 किलोमीटर और स्टेशनों की संख्या 8 है। वहीं, दूसरे फेज में करोंद चौराहा से पुल बोगदा तक 9 किलोमीटर में 6 स्टेशन बनाए जाएंगे इनमें से 2 स्टेशन जमीन के नीचे बनाए जाएंगे। भोपाल मेट्रो के तीसरे फेज में भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक 14.16 किलोमीटर में मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा, जिसमें कुल 14 एलिवेटेड स्टेशन निर्मित किए जाएंगे। भोपाल मेट्रो के दूसरे और तीसरे फेज का निर्माण कार्य जून 2028 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। यहां पुल बोगदा ऑरेंज और ब्लू लाइन का इंटरचेंज स्टेशन होगा। पूर्व में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच मेट्रो की टेस्टिंग अक्टूबर 2023 में की जा चुकी है।

Tags

Next Story