रतलाम: सीएम मोहन यादव के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में भरा मिलावटी डीजल, सभी गाड़ी बंद

सीएम मोहन यादव के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में भरा मिलावटी डीजल, सभी गाड़ी बंद
मध्यप्रदेश। रतलाम में CM डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में मिलावटी डीजल भर दिया गया। मिलावटी डीजल के चलते पेट्रॉल पंप पर ही सभी गाड़ी बंद पड़ गई। रतलाम में शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्रियल समिट होने जा रही है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाड़ियों का काफिला इंदौर से आया था।
इस घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब जांच की तो पता चला कि, डीजल के साथ पानी भी मिला था। इसी के कारण गाड़ियां बंद हो गई। आनन - फानन में पेट्रोल पंप सील कर दिया गया। तत्काल अन्य गाड़ियों का काफिला मंगवाया गया।
रतलाम की रीजनल कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव समेत कई अन्य वीआईपी भी शामिल होंगे। देर रात तक इस कॉन्क्लेव की तैयार चलती रही। रात में सीएम कारकेट का ट्रायल किया गया। इसी के लिए गाड़ियां मंगवाई गई। जब गाड़ियां बंद पड़ गई तो जांच की गई जिससे पता चला कि, गाड़ी में डीजल के साथ - साथ पानी भी था।
यह मामला डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप का है। डीजल भरवाने के कुछ समय बाद ही गाड़ियां एक के बाद एक आगे जाकर रुक गई। गाड़ियों को धक्का लगाकर साइड में खड़ा करना पड़ा।
पेट्रोल पंप के मैनेजर का कहना है कि, बारिश के चलते पानी का रिसाव हुआ होगा। बहरहाल देर रात तक अधिकारी जांच करते रहे।
