मुलताई का नाम होगा ‘मूलतापी’, CM मोहन ने बैतूल में की बड़ी घोषणा

मुलताई का नाम होगा ‘मूलतापी’, CM मोहन ने बैतूल में की बड़ी घोषणा
X
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने बैतूल की जनता को संबोधित करते हुए मुलताई के नाम बदलने की घोषणा की है। अब मुलताई को मूलतापी के नाम से जाना जाएगा।

बैतूलः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार के दिन बैतूल जिले पहुंचे हुए थे। यहां वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ भी थे। इस दौरान उन्होंने बैतूल की जनता को संबोधित किया। संबोधन के समय सीएम ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मुलताई को 'मूलतापी' के नाम से जाना जाएगा। नाम बदलने को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने बैतूल में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की नींव रखी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने 383 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। तब सीएम ने कहा कि जेपी नड्डा की उपस्थिति में किए गए भूमि-पूजन और लोकार्पण से बैतूल की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी।

क्या बोले जेपी नड्डा

वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना से बैतूल और आस-पास के जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी। दूर के स्थानों पर मेडिकल कॉलेज स्थापना होने से अब गरीब और आम व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं।

Tags

Next Story