वन विभाग की समीक्षा बैठक: CM ने वन अधिकार पट्टा वितरण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कर्मियों की पदोन्नति के दिए निर्देश

CM ने वन अधिकार पट्टा वितरण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कर्मियों की पदोन्नति के दिए निर्देश
X

वन विभाग की समीक्षा बैठक

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को वन विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में जारी निर्देशों में वन पट्टों का वितरण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग के कर्मचारियों के प्रमोशन की बात भी शामिल है।

सीएम मोहन यादव ने बताया कि, 'आज वन विभाग की समीक्षा में वंचित पात्र हितग्राहियों का सर्वे कराकर वनाधिकार पट्टे देने के निर्देश दिये। हमारी सरकार वनवासी अंचल के परिवारों की समृद्धि और खुशहाली के लिए कृतसंकल्पित है।'

'साथ ही विभागीय आय बढ़ाने, इस वर्ष 5 करोड़ से अधिक पौधरोपण करने एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ वन विभाग के कर्मियों की पदोन्नति हेतु भी दिशा-निर्देश दिए।'

Tags

Next Story