नर्मदा परिक्रमा पर निकले मुख्यमंत्री के बेटे-बहू: एक साथ करेंगे नर्मदा परिक्रमा

नर्मदा परिक्रमा पर निकले  मुख्यमंत्री के बेटे-बहू: एक साथ करेंगे नर्मदा परिक्रमा
X
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के छोटे बेटे अभिमन्यु और बहू इशिता नर्मदा परिक्रमा पर निकले।

खबर एमपी से है जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के छोटे बेटे अभिमन्यु और बहू इशिता नर्मदा परिक्रमा पर निकले। गौरतलब है कि ओंकारेश्वर से दोनों ने नर्मदा यात्रा की शुरुआत की । 30 नवंबर को उज्जैन से सामूहिक विवाह सम्मेलन में खरगोन जिले की इशिता के बेटे अभिमन्यु विवाह के बंधन में बंधे थे। और अब 21 दिन बाद नर्मदा यात्रा पर निकले हैं।

परिक्रमा में ये लोग रहेंगे साथ

पूरी परिक्रमा की बात करें तो अभिमन्यु और इशिता के साथ नर्मदा परिक्रमा पर उनकी बड़ी बहन आकांक्षा यादव जीजा जी, बडे़ भाई वैभव य भाभी भी साथ में नर्मदा यात्रा कर रहे हैं।

इतने दिन में होगी यात्रा

ओंकारेश्वर से शुरू हुई नर्मदा परिक्रमा करीब 15 दिनों में पूरी होगी। ओंकारेश्वर से महेश्वर बड़वानी राजपीपला गरुड़ेश्वर ;स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्रद्ध भरूच होते हुए नर्मदा सागर संगम जाकर यह यात्रा पूरी होगी।

विवाह की कुछ खास बातें

पिछले महीने 30 नवंबर को उज्जैन के सांवराखेड़ी में डॉ मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु और इशिता की शादी की रस्में सामूहिक सम्मेलन में संपन्न हुईं थीं। वरमाला के दौरान बाबा रामदेव ने मंत्र पढ़कर वरमाला की रस्म कराई थी। सामूहिक विवाह समारोह में अभिमन्यु इशिता के साथ 22 जोड़ों ने फेरे लिए थे सामूहिक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यपाल मंगुभाई पटेलए मंत्री तुलसी सिलावट कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी सहित कई हस्तियां पहुंची थीं।

Tags

Next Story