Chhatarpur News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति चोरी से गुस्से में ग्रामीण, स्थापना के समय कुछ लोगों ने किया था विरोध

X
By - Gurjeet Kaur |13 March 2025 11:43 AM IST
Reading Time: Chhatarpur News : मध्य प्रदेश। छतरपुर के गढ़ीमलहरा के बारी गांव में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि, मूर्ति की स्थापना तीन दिन पहले ही हुई थी। मूर्ति चोरी होने से नाराज ग्रामीणों का कहना है कि, मूर्ति स्थापना के समय ही कुछ लोग विरोध कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी होने की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह से भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता धरने पर बैठे हैं। बारी गांव के ग्रामीणों ने कुछ लोगों का नाम भी लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि, कुछ लोग इस जमीन को हथियाना चाहते हैं। इसी कारण से उन्होंने मूर्ति चोरी की है। यह मामला जनसुनवाई में भी उठाया गया था।
Next Story